Congress is moving towards 'soft Hindutva' to defeat BJP, Ashok Dangi

Datia Assembly Elections 2023: चुनावी रण भेदने की तैयारी.. बीजेपी को पटखनी देने ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की तरफ बढ़ रही कांग्रेस

Datia Assembly Elections 2023: बीजेपी को पटखनी देने 'सॉफ्ट हिंदुत्व' की तरफ बढ़ रही कांग्रेस Congress is moving towards 'soft Hindutva' to defeat BJP, Ashok Dangi

Edited By :   Modified Date:  June 6, 2023 / 12:34 PM IST, Published Date : June 6, 2023/12:19 pm IST

Congress is moving towards ‘soft Hindutva’ to defeat BJP

दतिया। हिंदुत्व की पुरजोर समर्थन रही भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देने के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व के साथ मध्यप्रदेश में 2023 चुनाव का चुनावी रण भेदने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व जहां बजरंगबली को लेकर हिंदुओं को साधने की जुगत में है तो वहीं धर्म यात्रा निकालकर खुद को हिंदू धर्म का समर्थक बताने की कोशिश कर रही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के जिला स्तर के तमाम नेता भी भगवान का सहारा लेकर हिंदू मतदाता को रिझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

Read More: MP Assembly Elections: जातियों को साधने में जुटे राजनीतिक दल, केंद्रीय मंत्री के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ता ने गिना दी कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां, वीडियो वायरल

ऐसा ही नजारा दतिया में भी देखने को मिला है। मध्यप्रदेश के दतिया में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं दतिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाले अशोक दांगी लगातार धार्मिक यात्राएं निकालकर हिंदू मतदाताओं को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी शुरुआत दांगी (Ashok Dangi, General Secretary, MP Congress Committee) ने दतिया की कुलदेवी मां विजय काली की चुनरी यात्रा निकालकर की थी। देर शाम से शुरू हुआ यह धार्मिक आयोजन पूरी रात चलता रहा। अशोक दांगी ने भगवान सांवलिया सेठ की यात्रा निकालकर भजन संध्या का आयोजन किया। पूरी रात दतिया के हृदय स्थल किला चौक पर सांवलिया सेठ के भजनों की धूम रही। इस अवसर पर दतिया के सेंवड़ा से कांग्रेस के विधायक एवं दतिया राज परिवार के मुखिया महाराज घनश्याम सिंह सहित कांग्रेस के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

Read More: दमोह के गंगा जमना स्कूल के संचालक नहीं है आम, देश विदेश में फैला है कारोबार, कई मंत्रियों के जुड़े है तार 

भगवान सांवरिया सेठ लक्ष्मी के दाता हैं । उनकी कृपा हमारे दतिया पर रहे इस प्रार्थना से भगवान सांवलिया सेठ की रथ यात्रा निकाली गई है । भारतीय जनता पार्टी एवं उनके लोग अपने आप को फिजूल का धार्मिक मानते हैं । कोई दूसरा कोई धार्मिक आयोजन करें तो इनको परेशानी होती है हमारे नेता कमलनाथ जी हनुमानजी के भक्त हैं। हम लगातार सुंदरकांड भी करा रहे कांग्रेस समूचे प्रदेश में धार्मिक यात्राएं भी निकालेगी। इसको लेकर भाजपा को जलन हो रही है । हम हिंदू हैं हमें हमारे आराध्य को मनाने का पूरा अधिकार है। इस यात्रा का वोट जैसा कोई मतलब नहीं है। IBC24 सेअरुण मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers