Sheopur News: शिक्षक पति की हत्या के लिए पत्नी ने रची फिल्मी साजिश, प्रेमी संग मिलकर किया बड़ा कांड, घाटी में मिला शव

Sheopur News: हैरान करने वाली बात यह भी है कि हत्या में पुलिस डायल 112 का ड्राइवर भी शामिल था। शिक्षक का शव कराहल घाटी पर 4 दिन पहले मिला थी।

Sheopur News: शिक्षक पति की हत्या के लिए पत्नी ने रची फिल्मी साजिश, प्रेमी संग मिलकर किया बड़ा कांड, घाटी में मिला शव
Modified Date: January 1, 2026 / 08:59 pm IST
Published Date: January 1, 2026 8:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हत्या में पुलिस डायल 112 का ड्राइवर भी शामिल
  • शिक्षक का शव कराहल घाटी पर 4 दिन पहले मिला
  • पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

श्योपुर! Sheopur News, श्योपुर में बीते दिन हुई शिक्षक की हत्या पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक की पत्नी ने ही प्रेमी और उसके साथी के मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। हैरान करने वाली बात यह भी है कि हत्या में पुलिस डायल 112 का ड्राइवर भी शामिल था। शिक्षक का शव कराहल घाटी पर 4 दिन पहले मिला थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कराहल थाना क्षेत्र का मामला है।

बता दें कि श्योपुर के कराहल में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर फिल्मी स्टाइल में पति की हत्या ऐसे करवा दी और उसे सड़क दुर्घटना का मामला बना दिया। गुरुवार की शाम पुलिस ने घटना का खुलासा किया है।

दरअसल श्योपुर जिले के कराहल के नाई मोहल्ला निवासी 49 वर्षीय शिक्षक रमाकांत पाठक का शव बीते शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में नौनपुरा घाटी में मिला था। मृतक शिक्षक चकरामपुरा विद्यालय में पदस्थ थे।

 ⁠

घाटी में मिला शिक्षक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव

जानकारी के मुताबिक शिक्षक रमाकांत पाठक 26 दिसम्बर को सुबह 9 बजे अपने घर से निकले थे। उन्होंने अपनी पत्नी को बताया था कि वह कराहल से 9 किलोमीटर दूर सेसईपुरा में किसी काम से जा रहे हैं, और अपना काम करके वह जल्द ही लौट आएंगे। काफी समय बीत जाने पर भी शिक्षक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन शिक्षक का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस को 27 दिसंबर को जानकारी मिली कि कराहल से 7 किलोमीटर दूर नौनपुरा घाटी में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि शव शिक्षक रमाकांत पाठक का है।

पत्नी ही निकली पति की हत्या की मास्टरमाइंड

पुलिस के खुलासे में सामने आया कि मृतक शिक्षक रमाकांत पाठक की पत्नी साधना पाठक ने अपने प्रेमी मनीष जाटव और उसके दोस्त सतनाम सिंह के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। सतनाम सिंह पुलिस की गाड़ी चलाने का काम करता था। वहीं दूसरी ओर प्रेमी मनीष जाटव पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के रूप में पदस्थ था। दोनों ने मिलकर शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया।

एसडीओपी प्रवीण कुमार अष्ठाना ने गुरुवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इस हत्या में शिक्षक का मर्डर करवाया गया। हत्या किसी और ने नहीं शिक्षक की पत्नी साधना पाठक और उसके दो प्रेमियों ने की। साधना पाठक ने पति की हत्या का षड्यंत्र रचा और प्रेमी सतनाम सिंह और मनीष जाटव ने वारदात को अंजाम दिया। इस घटना का प्लान एक दो महीने से चल रहा था। शिक्षक को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया गया था।

26 दिसंबर को मनीष जाटव ने सतनाम को फोन कर बुलाया। सतनाम अपनी कार से करहल पहुंचा, और फिर शिक्षक को किसी महिला से संपर्क करने के बहाने उसे सेसईपुरा ले गए। पूरी प्लानिंग के तहत नौनपुरा घाटी में टॉयलेट करने के बहाने उन्होंने कार रोकी तो पीछे से मनीष ने शिक्षक के सिर पर वार कर दिया।

तीनों आरोपी गिरफ्तार

दोनों उसे घसीटकर नीचे ले गए और उसका मुंह दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद लाश को मौके पर छोड़कर बाइक को कराहल से ले गए, जिससे यह लगे कि उसकी हत्या नहीं बल्कि एक्सीडेंट हुआ है। ये दिखाने के लिए बाइक को पटका गया, मृतक का टोपा आरोपियों की गाड़ी में रह गया था। उसको जलाया गया था, आरोपियों ने वारदात में अपनी संलिप्तता को कबूला है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इन्हे भी पढ़ें:

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com