MP Assembly Election 2023: बीजेपी और कांग्रेस का एक जैसा सीटों का गणित! अब तक 228 सीटों के प्रत्याशी घोषित, 98 युवा 28 महिला प्रत्याशी, पढ़ें लिस्ट की बड़ी बातें

  •  
  • Publish Date - October 22, 2023 / 12:04 AM IST,
    Updated On - October 22, 2023 / 12:04 AM IST

MP Assembly Election 2023: भोपाल। भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इससे पहले बीजेपी अपनी चार सूचियां जारी कर चुकी है। जिसमें कुल 136 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। बीजेपी ने पांचवी सूची में 92 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं।

आपको बता दें ​कि भाजपा के 92 प्रत्याशियों में सामान्य के 30, अन्य पिछड़ा वर्ग के 29, अनुसूचित जाति के 16 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 17 प्रत्याशी है। वहीं, अब तक घोषित 228 प्रत्याशियों में सामान्य के 78, अन्य पिछड़ा वर्ग के 69, अनुसूचित जाति के 34 और अनुसूचित जनजाति के 47 प्रत्याशी है। इसमें 28 महिला और 200 पुरुष उम्मीदवार है।

read more: परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण थी, मेरी सर्वश्रेष्ठ शतकीय पारी: क्लासेन

यहां देखें कांग्रेस बनाम भाजपा

बीजेपी की 228 सीटें, कांग्रेस – 229 सीटें घोषित
युवा उम्मीदवार – बीजेपी – 98 , कांग्रेस – 99
महिला उम्मीदवार – बीजेपी – 28, कांग्रेस – 30
ओबीसी उम्मीदवार – बीजेपी – 69, कांग्रेस – 62
एससी उम्मीदवार – बीजेपी – 34,कांग्रेस – 34
एसटी उम्मीदवार – बीजेपी – 47,कांग्रेस – 48

read more:  नीतीश ने सत्ता की बागडोर तेजस्वी को सौंपने का फिर दिया संकेत

  • गुना और विदिशा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं
    3 मंत्री ओपीएस भदौरिया,यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन के नाम लिस्ट में नहीं
    गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसने को टिकट दिया गया
    पार्टी ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया
    बीजेपी ने 28 मौजूदा विधायकों के टिकिट काटे
    माया सिंह,नारायण कुशवाह,जयंत मलैया,सीतासरन शर्मा,महेंद्र हार्डिया,अंतर आर्य को टिकिट
    जबलपुर उत्तर से नए चेहरे अभिलाष पांडे को टिकिट
    भोपाल दक्षिण पश्चिम से नए चेहरे भगवान दास सबनानी को मिला टिकिट
    कांग्रेस से आए सचिन बिरला को मिला टिकिट
    जोबट से विधायक सुलोचना रावत के बेटे विशाल रावत को टिकिट
    जबलपुर 3 बार से विधायक नन्दिनी मरावी का टिकट कटा
    पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पारस जैन का टिकिट कटा
    पंधाना से राम दांगोरे,खंडवा से देवेंद्र वर्मा का टिकिट कटा
    2018 में पंधाना से कांग्रेस की उम्मीदवार को बीजेपी का टिकट
    पंधाना से मौजूदा विधायक राम दांगोरे का टिकिट काट कर छाया वर्मा को टिकिट
    सिंगरौली जिले के मौजूदा तीनों विधायकों के टिकिट कटे
    2 दिन पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए सिद्धार्थ तिवारी को त्यौंथर से टिकिट
    मौजूदा विधायक का टिकिट काटकर सिद्धार्थ तिवारी को टिकिट
    हटा से मौजूदा विधायक पी एल तन्तुवाय का टिकिट काटकर उमादेवी खटीक को टिकिट
    चांदला से राजेश प्रजापति का टिकिट काटकर दिलीप परिहार को मौका