चुनाव प्रचार के दौरान नेता जी की फिसली की जुबान, जब कांग्रेस की उम्मीदवार ने भरे मंच में की कमल पर बटन दबाने की अपील, जानें क्या है माजरा
चुनाव प्रचार के दौरान नेता जी की फिसली की जुबान, जब कांग्रेस की उम्मीदवार ने भरे मंच में की कमल पर बटन दबाने की अपील, जानें क्या है माजरा
महू। Vidhansabha Chunav 2023 मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोक दी है। लगातार प्रत्याशी और नेता दौरा कर रहे हैं और चुनाव में प्रचण मतों से बहुमत बनाने के लिए जनता के बीच अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में महू विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला अपने क्षेत्र में जमकर चुनावी प्रचार कर रह हैं और जनता की समस्याओं को सुन रहे है। इसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Vidhansabha Chunav 2023 दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला की जुबाल लड़खड़ा गई। उन्होंने कांग्रेस की जगह बीजेपी का बटन दबाकर जनता से वोट डालने की अपील की है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 230 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं महू सीट से संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का नाम है। वहीं महू से टिकट की दावेदारी कर रहे रामकिशोर का टिकट काट दी गई। जिसके बाद नाराज होकर रामकिशोर शुक्ला ने कांग्रेस से बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया। अब कांग्रेस ने उन्हें महू से चुनावी मैदान में उतारा है।

Facebook



