धनतेरस से पहले OLA लॉन्च करेगी अपना सस्ता स्कूटर, महज इतनी होगी कीमत
OLA Cheapest Electric Scooter ओला भी अगले 1 हफ्ते के भीतर अपना सबसे सस्ता स्कूटर लॉन्च करने वाली है कंपनी 22 अक्टूबर को ये ईवी लॉन्च करेगी
Ola Electric to enter international market
नई दिल्ली: OLA Cheapest Electric Scooter भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का जमकर बोल बाला है। लोग पेट्रोल वाली गाड़ियों के बजाए ईवी में इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं। कस्टमर की डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी भी एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में ओला भी अगले 1 हफ्ते के भीतर अपना सबसे सस्ता स्कूटर लॉन्च करने वाली है। बता दें कि कंपनी 22 अक्टूबर को ये ईवी लॉन्च करेगी यानि धनतेरस से एक दिन पहले।
OLA Cheapest Electric Scooter दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा है कि 22 अक्टूबर को ओला एक बड़ा ऐलान करेगी। यह कंपनी की नया प्रोडक्ट होगा। माना जा रहा है कि ओला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए होगी।
भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि हमारा दीवाली इवेंट 22 अक्टूबर को होगा। ओला की ओर से अब तक की सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक। जल्दी मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला S1 जैसे ही फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इसमें छोटा बैटरी पैक मिलेगा। अभी ओला S1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपए और ओला S1 प्रो की कीमत 1,39,999 रुपए है।
Our Diwali event will be on 22nd Oct. One of the biggest announcements ever from Ola. See you soon! pic.twitter.com/389ntUnsDe
— Bhavish Aggarwal (@bhash) October 8, 2022
बता दें कि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके लिए आपको olaelectric.com पर जाना होगा। यहां पर आपको पर्चेज नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर क्लिक करके आप इसकी बुकिंग कर पाएंगे। अब ओला S1 स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए और ओला S1 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है। वहीं, दिल्ली में इसकी कीमत 85 हजार रुपए और 1.20 लाख रुपए है। इस स्कूटर पर दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में सब्सिडी मिल रही है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



