जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही ये दो कारें, शामिल है ये नए फीचर, जानें यहां

toyota innova hycross launch date : टोयोटा मोटर्स बहुत जल्द देश में अपनी नई MPV कार इनोवा हाई क्रॉस को पेश करने वाली है।

जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही ये दो कारें, शामिल है ये नए फीचर, जानें यहां

toyota innova hycross launch date

Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: November 14, 2022 7:18 pm IST

नई दिल्ली । toyota innova hycross launch date :  इस वक़्त देश में SUV और MPV कारों की बहुत अधिक डिमांड है, इसकी वजह से इस सेगमेंट में सबसे अधिक मॉडल्स की लॉन्चिंग होती है। इसी क्रम में आने वाले कुछ माह में देश में कई नई कारें जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाली हैं। जिनमे महिंद्रा, टोयोटा और एमजी जैसी कंपनियां भी शामिल हो चुकी है। यदि आप भी एक नई SUV कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप कुछ आने वाली कारों पर भी जरूर विचार कर पांएगे। देखिए इन कारों की पूरी लिस्ट।

read more : केंद्रीय विद्यायल में शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया 

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross): टोयोटा मोटर्स बहुत जल्द देश में अपनी नई MPV कार इनोवा हाई क्रॉस को पेश करने वाली है। कंपनी ने इस नई कार के एक सिल्हूट लुक को ही पेश कर चुकी है। टोयोटा इस नई एमपीवी को अपने ग्लोबल TNGA-C प्लेटफॉर्म पर निर्मित करने वाली है।

 ⁠

read more : School bus Accident: बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, उड़े परखच्चे, 2 की मौत, कई छात्राएं घायल, मची चीख पुकार 

फोर्स गुरखा 5 डोर (Force Gurkha 5 Door): फोर्स मोटर्स जल्द अपनी मौजूदा 3-डोर मॉडल वाले गुरखा के 5-डोर वर्जन को देश में लेकर आने वाली है। इसका डिजाइन मौजूद SUV जैसा ही मिलने का अनुमान है। इस कार में एक 2.6-लीटर कॉमन रेल टर्बो इंजन मिलेगा, जो कि 90 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने का काम करता है। साथ ही इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years