Volkswagen New Car

Volkswagen: 16 लाख की इस नई SUV ने जीत लिया सबका दिल, इन गाड़ियों को देगी कड़ी टक्कर

Volkswagen New Car फॉक्सवैगन ले आई नई SUV, 16.3 लाख कीमत की Taigun GT Edge Trail Edition जानें फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

Edited By :   Modified Date:  November 4, 2023 / 12:55 PM IST, Published Date : November 4, 2023/12:55 pm IST

Volkswagen New Car: फॉक्सवैगन ने टॉप-एंड जीटी ट्रिम पर बेस्ड एक नए स्पेशल एडिशन को शामिल करके अपने टाइगन एसयूवी मॉडल लाइनअप का विस्तार किया है। इसे Taigun GT Edge Trail Edition नाम दिया गया है। इसकी कीमत 16.3 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। यह टॉप-एंड GT ट्रिम पर बेस्ड है। इसकी लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी। इस सेगमेंट में इसकी टक्कर Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Kia Seltos, Toyota Hyryder और Honda Elevate से होगी।

Volkswagen New Car: फॉक्सवैगन ताइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई स्पोर्टी अपडेट्स के साथ आता है। इसमें ब्लैक 17-इंच अलॉय व्हील्स और रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स हैं। कार के दरवाजों, C-पिलर्स और रियर फेंडर्स पर स्पेशल डेकल्स हैं और टेलगेट पर ‘Trail’ बैज है। इनके अलावा, इस स्पेशल एडिशन में फंक्शनल रूफ रेल है। यह तीन अलग-अलग कलर- कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील ग्रे और रिफ्लेक्स सिल्वर में उपलब्ध है।

Volkswagen New Car: ताइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन के केबिन में कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग और ‘ट्रेल’ एम्बॉसिंग के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री है। इसमें रिकॉर्डर और 2-इंच बिल्ट-इन IPS LCD डिस्प्ले के साथ डैशकैम मिलती है। इसके अलावा, 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, रियर कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स हैं।

Volkswagen New Car: हालांकि, इसमें रेगुलर मॉडल के मुकाबले कुछ फीचर्स कम भी हैं, जैसे कि पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, वेंटिलेटड और पावर्ड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग और फुल एलईडी हेडलैम्प्स। इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 150bhp और 250Nm देता है। यह लिमिटेड एडिशन केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदे गए इस सामान से दिवाली के दिन करें ये उपाय, खुल जाएंगे बंद किस्मत के द्वार

ये भी पढ़ें- PM Kisan latest Update: इन किसानों की बढ़ गई मुश्किलें, अगर नहीं किया ये काम तो अटक जाएगी आपकी 15वीं किस्त

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक