इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों को बड़ा झटका, आज से बढ़ गई कीमते, यहां करें चेक

Electric scooter price : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। आज से आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ज्यादा कीमत

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों को बड़ा झटका, आज से बढ़ गई कीमते, यहां करें चेक
Modified Date: June 1, 2023 / 07:56 am IST
Published Date: June 1, 2023 7:56 am IST

नई दिल्ली : Electric scooter price : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। आज से आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिलने वाली सब्सिडी को 40 फ़ीसदी से घटाकर 15 फ़ीसदी कर दिया है। मिनिस्ट्री ऑफ़ हैवी इंडस्ट्री ने फेम-2 सब्सिडी को प्रति kWh के हिसाब 15 हज़ार रुपये से घटाकर 10,000 रुपए कर दिया है। इस वजह से सभी इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनियां जो फ़ेम-टू सब्सिडी का फ़ायदा उठा रही थी, अब उन्हें अपने स्कूटर्स और बाइक की क़ीमत में 25-35 हज़ार रुपये तक की बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें : Weather Update Today : कई राज्यों में आंधी और गरज के साथ होगी बारिश, जून के पहले हफ्ते में ऐसा रहेगा मौसम 

Ola S1 की नई कीमत

Electric scooter price :  बेंगलुरु की ईवी निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने S1 सीरीज की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 की कीमत बढ़ाकर 1,29,999 रुपये कर दी है, जो पहले 1,14,999 रुपये थी। इसी तरह ओला एस1 एयर की कीमत अब 84,999 रुपये से 99,999 रुपये हो गई है। टॉप-स्पेक ओला एस1 प्रो की बात करें तो इसकी अपडेटेड कीमत 1,24,999 रुपये से 1,39,999 रुपये हो गई है. सभी कीमतें नई Fame-II सब्सिडी समेत एक्स-शोरूम हैं।

 ⁠

Ather 450X की नई कीमत

Electric scooter price :  एथर एनर्जी अपने इस स्कूटर की कीमत को 32,500 रुपये तक बढ़ाने जा रही है। फिलहाल Ather 450X की कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो आज 1 जून से बढ़कर 1.61 लाख रुपये हो गई है। इस स्कूटर में आपको 3.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह फुल चार्ज में 146KM की रेंज ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें : बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी की फर्स्ट ईयर की परीक्षा रद्द, छात्रों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना 

Hero Vida V1 की नई कीमत

Electric scooter price :  हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में करीब 30 हजार रुपये की बढ़ोतरी होने जा रही है। फिलहाल इसकी कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो आज 1 जून से बढ़कर 1.64 लाख रुपये हो गई है। इस स्कूटर में आपको 4kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह फुल चार्ज में 165KM की रेंज ऑफर करता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.