Hyundai Grand i10 Nios Offer: सस्ती कार, भारी छूट, हुंडई दे रही 60,000 रुपये का ऑफर, साथ ही GST में भी फायदा

Hyundai Grand i10 Nios Offer: सस्ती कार, भारी छूट, हुंडई दे रही 60,000 रुपये का ऑफर, साथ ही GST में भी फायदा

Hyundai Grand i10 Nios Offer: सस्ती कार, भारी छूट, हुंडई दे रही 60,000 रुपये का ऑफर, साथ ही GST में भी फायदा

(Hyundai Grand i10 Nios Offer, Image Credit: carLelo)

Modified Date: September 10, 2025 / 02:22 pm IST
Published Date: September 10, 2025 2:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ₹60,000 तक का डिस्काउंट
  • GST 2.0 से और सस्ती होगी
  • Ira वेरिएंट पर ₹40,000 का लाभ

नई दिल्ली: Hyundai Grand i10 Nios Offer: हुंडई अपनी एंट्री लेवल हैचबैक Grand i10 Nios पर जबरदस्त 60,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। हुंडई डीलर में मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें 25,000 रुपये कैशबैक, 30,000 रुपये स्कैपेज बोनस और 5,000 रुपये का प्राइड ऑफ इंडिया ऑफर शामिल है। यह डील कार खरीदने वालों के लिए शानदार मौका है।

Hyundai Grand i10 Nios Offer: दरअसल, हुंडई मोटर इंडिया ने सितंबर 2025 में अपनी लोकप्रिय हैचबैक Grand i10 Nios पर जबरदस्त छूट की घोषणा की है। फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 के चलते टैक्स कटौती का फायदा ग्राहकों को दोहरा फायदा मिल रहा है। कंपनी इस महीने Grand i10 Nios के अलग-अलग वेरिएंट्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

60,000 रुपये तक का बेनिफिट

हुंडई डीलर के मुताबिक, Grand i10 Nios पर कुल 60,000 रुपये तक का शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25,000 रुपये का कैशबैक, 30,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस और 5,000 रुपये का ‘Pride of India’ ऑफर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, Ira पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 40,000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है। वहीं, इसके MT और AMT ट्रिम (नॉन-CNG) और CNG वेरिएंट्स पर भी 60,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है।

 ⁠

जीएसटी कटौती से कीमतें और कम होंगी

इस महीने के आखिरी तक GST 2.0 लागू होने के बाद Grand i10 Nios की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। यानी ग्राहक इस महीने कार खरीदकर डबल फायदा यानी डिस्काउंट और कम टैक्स का लाभ उठा सकते हैं।

Grand i10 Nios फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस कार में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन है, जो 83 PS की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT का ऑप्शन मिलता है। Grand i10 Nios में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स दिए गए हैं जैसे साइड और कर्टन एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टाइप-C USB चार्जर, फुटवेल लाइटिंग। इसके अलावा, इसमें नई LED, DRLS, कनेक्टेड LED टेल लैंप्स और ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल शामिल है।

टेक्नोलॉजी में भी कमाल

कार का इंटीरियर वेवी पैटर्न और फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री से डेकोरेट है। इसमें टेक फीचर्स जैसे 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर AC वेंट्स, कूल्ड ग्लव बॉक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट भी शामिल हैं।

कीमत और कलर

Grand i10 Nios की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,98,300 रुपये है। यह कई कलर जैसे टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट, फेरी रेड, स्पार्क ग्रीन, टील ब्लू आदि में उपलब्ध है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट अलग-अलग प्लेटफॉर्म और डीलरशिप पर भिन्न हो सकते हैं। आपके शहर में यह कम या ज्यादा हो सकता है, इसलिए खरीदने से पहले डीलर से सभी छूट की पूरी जानकारी जरूर ले लें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।