Hyundai Venue Knight Edition : Hyundai ने लॉन्च किया Venue खास नाइट एडिशन, लुक देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, कीमत है मात्र इतनी

Hyundai Venue Knight Edition : हुंडई ने अपनी वेन्यू का नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए है।

Hyundai Venue Knight Edition : Hyundai ने लॉन्च किया Venue खास नाइट एडिशन, लुक देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, कीमत है मात्र इतनी

Hyundai Venue Knight Edition

Modified Date: August 18, 2023 / 03:47 pm IST
Published Date: August 18, 2023 3:46 pm IST

नई दिल्ली : Hyundai Venue Knight Edition : हुंडई ने अपनी वेन्यू का नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए है। यह कुल 7 वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें टॉप वेरिएंट की कीमत 13,48,100 रुपये तक जाती है। यह दो इंजन ऑप्शन- 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 6MT और 7DCT का ऑप्शन मिलेगा।

वेन्यू नाइट एडिशन कुल 4 मोनोटोन और 1 डुअल टोन कलर में लाया गया है, जिसमें एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, फियरी रेड और एबिस ब्लैक के साथ फियरी रेड शामिल हैं। वेन्यू नाइट एडिशन में कई एडिशन स्पेसिफिक फीचर्स हैं। इसमें डुअल कैमरा और ईसीएम आईआरवीएम (इलेक्ट्रो क्रोमिक इनसाइड रियर व्यू मिरर) के साथ डैशकैम उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : महादेव सट्टा एप पर बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ के प्रख्यात सट्टा किंग समेत 12 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 

 ⁠

हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन की कीमत

Hyundai Venue Knight Edition :  Venue 1.2l Kappa Petrol, S(O) Knight MT- 9,99,990 रुपए
Venue 1.2l Kappa Petrol, SX Knight MT- 11,25,700 रुपए
Venue 1.2l Kappa Petrol, SX Knight MT Dual Tone- 11,40,700 रुपए
Venue 1.0l T-GDi Petrol, SX(O) Knight MT- 12,65,100 रुपए
Venue 1.0l T-GDi Petrol, SX(O) Knight MT Dual Tone- 12,80,100 रुपए
Venue 1.0l T-GDi Petrol, SX(O) Knight DCT- 13,33,100 रुपए
Venue 1.0l T-GDi Petrol, SX(O) Knight DCT Dual Tone- 13,48,100 रुपए

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023: कांग्रेस ने चुनाव घोषणापत्र समिति का किया ऐलान, इन ​नेताओं को मिली जिम्मेदारी 

हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ ने कही ये बात

Hyundai Venue Knight Edition :  लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरूण गर्ग ने कहा, “हम लगातार नए अनुभवों को प्रेरित करते हैं इसलिए हमें वेन्यू नाइट एडिशन पेश करते हुए खुशी हो रही है, जो आज के खरीदारों की साहसिक नई आकांक्षाओं को समाहित करता है।” उन्होंने कहा कि यह स्पोर्टी और विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.