Mahindra Scorpio Price Hike : आप भी खरीदना चाहते हैं Mahindra Scorpio तो न करे देरी, इस दिन से बढ़ जाएगी गाड़ी की कीमत
Mahindra Scorpio Price Hike : वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया
Mahindra Scorpio Price Hike/ Image Credit ; Mahindra Scorpio X Handle
नई दिल्ली : Mahindra Scorpio Price Hike : वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, अगले महीने जनवरी से स्कॉर्पियो, बोलेरो और थार रॉक्स समेत सभी गाड़ियों की कीमतों में 3 फीसदी तक इजाफा कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह मौका बिल्कुल परफेक्ट है।
इंडियन मार्केट में महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत 13 लाख 85 हजार रुपए से 24 लाख 54 हजार रुपए एक्स-शोरूम के बीच है।इसके अलावा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13 लाख 62 हजार रुपए से 17 लाख 42 लाख रुपए एक्स शोरूम है। 1 जनवरी से कीमत बढ़ने के बाद स्कॉर्पियो की कीमत में भी इजाफा कर दिया जाएगा।
Mahindra Scorpio के फीचर्स और इंजन
Mahindra Scorpio Price Hike : महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2184 सीसी का इंजन दिया हुआ है। ये इंजन 130 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा इस कार में 7 और 9 सीटर का विकल्प मिलता है। इतना ही नहीं इस एसयूवी में करीब 15 किमी तक का माइलेज मिल जाता है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 460 लीटर के बूट स्पेस के साथ ही 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके साथ ही एसयूवी में पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एसी, एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, अलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई जबरदस्त फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत से जुड़ी बड़ी बातें
महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत में वृद्धि कब होगी?
महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत में वृद्धि 1 जनवरी से लागू होगी।
महिंद्रा स्कॉर्पियो की नई कीमतें क्या होंगी?
महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमतें 13 लाख 85 हजार रुपए से शुरू होकर 24 लाख 54 हजार रुपए तक है, जो कि 3 फीसदी बढ़ोतरी के बाद बदल सकती हैं।
क्या महिंद्रा स्कॉर्पियो के सभी वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ेंगी?
हाँ, महिंद्रा स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो क्लासिक और अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 3 फीसदी तक की वृद्धि की जाएगी।
महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने का सही समय क्या है?
अगर आप महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने का सोच रहे हैं, तो मूल्य वृद्धि से पहले इसे खरीदना सबसे सही समय है।
क्या महिंद्रा स्कॉर्पियो के फीचर्स में कुछ बदलाव होंगे?
अभी तक फीचर्स में किसी प्रकार के बदलाव की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कीमत वृद्धि के साथ मॉडल में और अधिक फीचर्स जोड़ने की संभावना हो सकती है।

Facebook



