Auto Expo 2023: SUV लेने का बना रहे हैं प्लान तो ले आएं महिंद्रा की ये शानदार कार, कीमत भी बेहद कम, मिलेंगे ये फीचर्स

Mahindra KUV100 NXT: बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि महिंद्रा के पास एक सस्ती एसयूवी हुई है जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए ही है। खास बात है कि यह अपने सेगमेंट की अकेली कार है जिसमें 6 लोगों के बैठने की सुविधा मिलती है।

Auto Expo 2023: SUV लेने का बना रहे हैं प्लान तो ले आएं महिंद्रा की ये शानदार कार, कीमत भी बेहद कम, मिलेंगे ये फीचर्स

If you are planning to buy an SUV then bring Mahindra KUV100 NXT, the price is very low

Modified Date: January 10, 2023 / 04:20 pm IST
Published Date: January 10, 2023 4:20 pm IST

Mahindra KUV100 NXT: नई दिल्ली। महिंद्रा की एसयूवी कारों को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि महिंद्रा स्कार्पियो-एन एसयूवी फिलहाल देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली गाड़ी है। कंपनी के पास एक्सयूवी 300 से लेकर एक्सयूवी 700 तक गाड़ियों का बड़ा पोर्टफोलियो है। हालांकि, बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि महिंद्रा के पास एक सस्ती एसयूवी हुई है जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए ही है। खास बात है कि यह अपने सेगमेंट की अकेली कार है जिसमें 6 लोगों के बैठने की सुविधा मिलती है।

Car Discount Offers : इन कारों पर मिल रही 65 हजार तक की बंपर छूट, जानिए पूरा ऑफर

Mahindra kuv100 nxt सबसे सस्ती SUV

महिंद्रा की Mahindra kuv100 nxt सबसे सस्ती SUV है। इस कर की कीमत सिर्फ 6.18 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कीमत और डिजाइन के मामले में यह टाटा पंच को टक्कर देती है। इसे आप एक माइक्रो एसयूवी ही समझ सकते हैं। हालांकि, इसकी बिक्री बेहद सीमित होती है।

 ⁠

Mahindra kuv100 nxt  की स्पेसिफिकेशंस

6 सीटर का ऑप्शन

महिंद्रा की यह एसयूवी दो तरह के सीटिंग ऑप्शन में आती है। इसमें 5 सीटर (2+3) और 6 सीटर (3+3) का विकल्प दिया गया है। इसके 6 सीटर वेरिएंट में आगे की तरफ 3 लोगों के बैठने की सुविधा होती है।

सिर्फ 7 लाख में घर ले जाएं Hyundai Creta, रोड टैक्स देने की भी जरुरत नहीं

इंजन

इंजन की बात करें तो इसमें 1198सीसी का 3 सिलिंडर BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82bhp और 114Nm टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है।

लुक और फीचर्स

इसका डिजाइन एक माइक्रो एसयूवी वाला है। इसमें अग्रेसिव फ्रंट ग्रिल, मस्कुलर फ्रंट और रियर बंपर, मस्कुलर बॉडी लाइन्स, 15 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल के साथ डुअल-चेंबर हेडलैंप, बेज़ेल सराउंड के साथ फॉग लैम्प्स, और पावर-फोल्डेबल ओआरवीएम मिलते हैं। फीचर्स के रूप में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और यूएसबी कनेक्टिविटी मिलती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में