Jeep Meridian Launched in India: Jeep ने लॉन्च किया अपनी सबसे फेमस SUV का अपडेटेड वर्जन, कीमत और फीचर्स जान हैरान हो जाएंगे आप

Jeep Meridian Launched in India: जीप ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Jeep Meridian को अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है।

Jeep Meridian Launched in India: Jeep ने लॉन्च किया अपनी सबसे फेमस SUV का अपडेटेड वर्जन, कीमत और फीचर्स जान हैरान हो जाएंगे आप

Jeep Meridian Price And Details

Modified Date: October 22, 2024 / 07:19 pm IST
Published Date: October 22, 2024 7:19 pm IST

नई दिल्ली : Jeep Meridian Launched in India: वाहन निर्माता कंपनी जीप ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Jeep Meridian को अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। Jeep Meridian में कंपनी ने कुछ अपडेट्स दिए हैं, जोकि इसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं। शानदार डिजाइन और दमदार इंजन के साथ आने वाली इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 24 लाख 99 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) है, जिसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसे मॉडल से हैं।

Jeep Meridian के अपडेटेड वर्जन में कंपनी ने दो अलग-अलग सिटिंग ले आउट के साथ SUV को पेश किया है, जिसमें 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन शामिल है। इसमें कुल चार वेरिएंट्स लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (ओ) और ओवरलैंड बिक्री के लिए मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : UP Viral Video : राजधानी में ई-रिक्शा चालक को महिलाओं ने पीटा, इस वजह से हुआ था विवाद, वायरल हो रहा वीडियो 

 ⁠

किस वेरिएंट की भारत में कितनी कीमत

Jeep Meridian Launched in India:  कीमत की बात की जाए तो इसके लॉन्गिट्यूड वेरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपए, लॉन्गिट्यूड प्लस वेरिएंट की कीमत 27.50 लाख रुपए, लिमिटेड(ऑप्शनल) की कीमत 30.49 लाख रुपए तो ओवरलैंड की कीमत 36.49 लाख रुपए है। जीप मेरिडियन को लेकर कंपनी ने आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। जीप मेरिडियन के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको सिग्नेचर 7 स्लॉट ग्रिल और पेयर्ड हेडलैंप्स गजब लुक देते हैं।

अपडेटेड जीप मेरिडियन में फुल LED हेडलैंप्स, LED टेललाइन्स, सीट फोल्ड करने पर 824 लीटर तक का बूट स्पेस मिलता है। पावरट्रेन की बात की जाए तो नई जीप मेरिडियन में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जोकि 3,750 आरपीएम और 170 एचपी की मैक्सिमम पावर 1750 से लेकर 2500 आरपीएम पर 350 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

जीप मेरिडियन में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, फुल एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिल्ट-इन नेविगेशन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और इंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट फीचर मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.