'Kia Lease' Program: न इंश्योरेंस-न मेंटेनेंस की टेंशन... बिना डाउन पेमेंट के मात्र 21,900 रुपये में किआ की ये कार घर लाने का मौका |'Kia Lease' Program

‘Kia Lease’ Program: न इंश्योरेंस-न मेंटेनेंस की टेंशन… बिना डाउन पेमेंट के मात्र 21,900 रुपये में किआ की ये कार घर लाने का मौका

'Kia Lease' Program: न इंश्योरेंस-न मेंटेनेंस की टेंशन... बिना डाउन पेमेंट के मात्र 21,900 रुपये में किआ की ये कार घर लाने का मौका

Edited By :   Modified Date:  May 17, 2024 / 08:24 PM IST, Published Date : May 17, 2024/8:24 pm IST

‘Kia Lease’ Program: नई दिल्ली। देश में कई लोग ऐसे हैं जो लोन के जरिए नई कार खरीदने का सपना पूरा कर लेते हैं। लेकिन कभी-कभी ज्यादा डाउन पेमेंट के कारण पीछे हट जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी बिना डाउन पेमेंट के कार घर लाना चाहते हैं तो आपके पास शानदार अवसर है। दरअसल, साउथ कोरियन कार कंपनी KIA इंडियन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रही है।

Read more: Devkinandan Statement: जब तक देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून न आए तब तक पैदा करें पांच-पांच बच्चे, देवकीनंदन ने हिंदुओं को दी सलाह 

किराए पर ले सकते हैं KIA की कार

हाल ही में कंपनी ने कार की सर्विसिंग के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की थी, जिसके तहत ग्राहकों को घर बैठे ही कार की सर्विसिंग का लाइव वीडियो देखने की सुविधा दी जा रही है। वहीं, अब KIA इंडिया ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड के साथ मिलकर ‘Kia Lease’ प्रोग्राम को लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के अनुसार, ग्राहकों को वाहन खरीदने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वो अपने पसंद की KIA Car को किराए पर ले सकते हैं।

Read more: World Hypertension Day: बढ़ता जा रहा हृदय रोग का खतरा, करीब 30 करोड़ लोग हाई बीपी के शिकार, WHO ने जताई चिंता 

नहीं होगी मेंटनेंस और इंश्योरेंस की टेंशन

बता दें कि ‘Kia Lease’ प्रोग्राम के अन्तर्गत ग्राहकों को कार के मेंटनेंस, इंश्योरेंस और रीलेस पैरामीटर्स को लेकर चिंतित होने की भी जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा बिना किसी डाउन पेमेंट के ग्राहक महज कुछ मासिक किराए पर ही कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे टेन्योर पूरा होने पर ग्राहकों को या तो कार कंपनी को वापस करनी होगी या फिर वो चाहें तो इस स्कीम को अपग्रेड भी कर सकते हैं।

Read more: 12 साल बाद मोहिनी एकादशी पर एक साथ बन रहे अद्भुत संयोग, इन पांच राशियों की जागेगी सोई किस्मत 

मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान जारी

कंपनी ने इसके प्रोग्राम में अपने तीन मॉडलों के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान जारी किया है, जिसमें Kia Sonet की कीमत 21,900 रुपये, Kia Seltos की कीमत 28,900 रुपये और Kia Carens की कीमत 28,800 रुपये है। बता दें कि ‘Kia Lease’ प्रोग्राम को फिलहाल दिल्ली-NCR, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे में शुरू किया गया है। कहा जा रहा है कि आगे चलकर इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जा सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 
Flowers