Kia Seltos 2023 को पहले दिन मिली रिकॉर्ड बुकिंग, ग्राहकों को है डिलीवरी का इंतजार

New Kia Seltos 2023 : किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन रिकॉर्ड बुकिंग्स मिली हैं। पहले दिन किआ को सेल्टोस

Kia Seltos 2023 को पहले दिन मिली रिकॉर्ड बुकिंग, ग्राहकों को है डिलीवरी का इंतजार

Kia Seltos Facelift Price

Modified Date: July 17, 2023 / 01:48 pm IST
Published Date: July 17, 2023 1:40 pm IST

नई दिल्ली : New Kia Seltos 2023 : कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने हाल ही में अपनी सेल्टोस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया था, जिसके लिए 14 जुलाई को बुकिंग्स शुरू हुई। किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन रिकॉर्ड बुकिंग्स मिली हैं। पहले दिन किआ को सेल्टोस के लिए 13,424 प्री-ऑर्डर मिले हैं। इनमें से 1,973 कारें के-कोड के जरिए बुक की गई हैं। किआ इंडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : ‘अब डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा, इंजन बदलना होगा’ कांग्रेस संगठन और सरकार में फेरबदल को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप का तंज

New Kia Seltos को पहले दिन मिली रिकॉर्ड बुकिंग

New Kia Seltos 2023 :  किआ इंडिया ने बयान में कहा, “इनमें (13,424 बुकिंग्स) से 1,973 बुकिंग के-कोड के जरिए की गई हैं। यह सेल्टोस के मौजूदा ग्राहकों को उच्च-प्राथमिकता वाली आपूर्ति के लिए एक स्पेशल प्रोग्राम है। किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि नई सेल्टोस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में नई जान फूंकेगी और इसे आगे बढ़ाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : नवोदय विद्यालय के छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, गंभीर चोट आने के बाद हुआ बवाल 

पुराने मॉडल के मुकाबले किए गए कई बदलाव

New Kia Seltos 2023 :  उन्होंने कहा, “सेल्टोस ने हर मामले में उद्योग के लिए नए मानक स्थापित करना जारी रखा है।” उन्होंने कहा कि ‘के-कोड कार्यक्रम को मिली जबरदस्त सफलता को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसे भविष्य में भी लागू करने की संभावनाओं पर गौर करेगी।’

गौरतलब है कि नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं। इसे और ज्यादा एडवांस और हाईटेक बनाया गया है। नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में अब पैनोरमिक सनरूफ मिलने लगा है। इतना ही नहीं, इसमें लेवल-2 ADAS दिया गया है, जिसमें 17 फीचर्स हैं। अब सेल्टोस में 15 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : अब मंत्री जी ने अलापा “का बा” का राग, बताया एमपी में “का बा” 

New Kia Seltos 2023 :  इसमें कुल तीन इंजन ऑप्शन- 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115bhp/144Nm), 1.5L डीजल इंजन (115bhp/253Nm) और नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp/253Nm) हैं। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक, 6-स्पीड iMT, IVT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.