Mahindra Thar Roxx
नई दिल्ली : Mahindra Thar Roxx Price: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा 15 अगस्त को अपनी नई थार को लॉन्च करने जा रही है। इस गाड़ी को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है और सबसे ज्यादा चर्चा इसकी कीमत के बारे में हो रही है। नई महिंद्रा थार की कीमतों को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी है। लेकिन अब महिंद्रा की इस कार के बारे में पहले से भी ज्यादा जानकारी सामने आ चुकी है. महिंद्रा की ये नई एसयूवी प्रीमियम होने के चलते कीमत के मामले में भी कई गाड़ियों को टक्कर दे सकती है.
Mahindra Thar Roxx Price: महिंद्रा थार के 3-डोर मॉडल की कीमत 11 लाख रुपए से शुरू है और इस कार के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 18 लाख रुपए तक जाती है। वहीं बता दें कि ये नई एसयूवी रॉक्स, थार नहीं है। रॉक्स में महिंद्रा 3-डोर थार की तुलना में दो दरवाजे ज्यादा जोड़े गए हैं।
महिंद्रा की ये नई थार मोडिफाइड स्कॉर्पियो N प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसके साथ ही इस कार को 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है। थार रॉक्स 18 लाख रुपए से 25 लाख रुपए की रेंज के बीच में आ सकती है। इस नई एसयूवी में फीचर्स को देखते हुए ये इस गाड़ी की सही वैल्यू साबित हो सकती है।
Mahindra Thar Roxx Price: अगर फीचर्स की बात की जाए तो थार रॉक्स में 10.25-इंच की टचस्क्रीन और 10.25-इंच का ही डिजिटल डिस्प्ले लगा मिल सकता है। इस कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसे एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस बनाया जा सकता है। वहीं कार के डैशबोर्ड का डिजाइन थार 3-डोर की तुलना में काफी अलग हो सकता है।
महिंद्रा थार रॉक्स में कई और फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इस कार में वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरेमिस सनरूफ, ADAS लेवल-2, 360-डिग्री कैमरा और एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे कई फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
Mahindra Thar Roxx Price: महिंद्रा थार रॉक्स में 3-डोर मॉडल की तरह ही इंजन लगा मिल सकता है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आ सकती है। महिंद्रा थार रॉक्स कीमत के मामले में प्रीमियम कैटेगरी में शामिल हो सकती है। इस कार की ऑफिशियल प्राइस-रेंज के बारे में लॉन्चिंग के वक्त ही घोषणा की जा सकती है।