Maruti Alto K10 Xtra Edition : मारुती ने नए अवतार में लॉन्च की अपनी सबसे पॉपुलर कार, कीमत है मात्र इतनी

Maruti Alto K10 Xtra Edition : मारुति सुजुकी ने ऑल्टो K10 एक्स्ट्रा एडिशन में मुख्य डिजाइन स्टैंडर्ड कार वाला ही रखा है। इसमें मस्कुलर बोनट

Maruti Alto K10 Xtra Edition : मारुती ने नए अवतार में लॉन्च की अपनी सबसे पॉपुलर कार, कीमत है मात्र इतनी

Alto K10 Xtra Edition

Modified Date: January 28, 2023 / 04:53 pm IST
Published Date: January 28, 2023 4:53 pm IST

नई दिल्ली : Maruti Alto K10 Xtra Edition : मारुति सुजुकी की Alto भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी अब तक इस कार की 43 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। मारुती सुजुकी ने साल 2022 में Alto K10 को नए अवतार में लॉन्च किया था। अब मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Alto K10 का एक्स्ट्रा एडिशन पेश किया है। कार के लुक को बाहर और अंदर से अपडेट किया गया है। इसमें स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम और रूफ माउंटेड स्पॉइलर पर ऑरेंज हाइलाइट्स हैं, जो इसे स्टैंडर्ड K10 से अलग बनाते हैं। इसमें 1.0 लीटर, के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मुस्लिम परिवार कराने जा रहा अखंड रामायण का पाठ, कांग्रेस ने बताया भारत जोड़ो यात्रा का असर 

ऐसा है Alto K10 Xtra Edition का डिजाइन

Maruti Alto K10 Xtra Edition : मारुति सुजुकी ने ऑल्टो K10 एक्स्ट्रा एडिशन में मुख्य डिजाइन स्टैंडर्ड कार वाला ही रखा है। इसमें मस्कुलर बोनट, हेक्सागोनल हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, हैलोजन हेडलैम्प्स, ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट स्किड प्लेट्स, और बम्पर-माउंटेड फॉग लैंप्स हैं। इसमें नारंगी रंग के ORVMs, बॉडी कलर डोर हैंडल और डिजाइनर कवर के साथ स्टील व्हील हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Earn money: मोबाइल से फोटो क्लिक कर कमा सकते हैं लाखों रुपए! जानें किस वेबसाइट पर कैसे करें अपलोड 

Alto K10 Xtra Edition का इंजन और पावर

Maruti Alto K10 Xtra Edition : Alto K10 एक्स्ट्रा एडिशन में 1.0-लीटर K10C, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यह 67hp की मैक्सिमम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। अंदर की तरफ मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड डिज़ाइन, डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पावर विंडो, मैनुअल एसी और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

यह भी पढ़ें : Mughal Garden now Amrit Udyan : मोदी सरकार ने बदला राष्ट्रपति भवन के मुग़ल गार्डन का नाम, जाना जायेगा अब अमृत उद्यान

इतनी हो सकती है कीमत

इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स और एबीएस मिलता है। Alto K10 एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया। इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यह स्टैंडर्ड वेरिएंट (3.99 लाख से शुरू) के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.