मुकेश अंबानी ने खरीदी 13 करोड़ से अधिक कीमत की अल्ट्रा-लक्जरी कार Rolls Royce Cullinan

कल तक भारत के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को भला कौन नहीं जानता। उसने जुड़ी कोई भी खबर पूरे भारत में जंगल की आग की तरह फैलती है। वहीं, अब यह खबर सामने आयी है कि, उन्होंने एक अल्ट्रा-लक्जरी रोल्स रॉयस (Rolls Royce) हैचबैक खरीदी है।

मुकेश अंबानी ने खरीदी 13 करोड़ से अधिक कीमत की अल्ट्रा-लक्जरी कार Rolls Royce Cullinan

mukesh ambani

Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: February 5, 2022 7:03 pm IST

मुंबई। कल तक भारत के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को भला कौन नहीं जानता। उसने जुड़ी कोई भी खबर पूरे भारत में जंगल की आग की तरह फैलती है। वहीं, अब यह खबर सामने आयी है कि, उन्होंने एक अल्ट्रा-लक्जरी रोल्स रॉयस (Rolls Royce) हैचबैक खरीदी है।

read more: शख्स के अंदरुनी अंग में होने लगी अजब सी हलचल.. हाल ही में कोरोना को दी थी मात
यह खबर इन दिनों सुर्खिया बटोर रही खबर यह है, मुकेश अंबानी ने जो अल्ट्रा-लक्जरी कार रोल्स रॉयस (Rolls Royce) खरीदी है इस कार की कीमत 13.14 करोड़ रूपये बताई जा रही है। इस मामले में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के अधिकारियों से खबर सामने आई है। उनके अनुसार, यह देश में अब तक की सबसे महंगी कारों में से एक है।

RTO के अनुसार ‘रॉल्स रॉयस कलिनन पेट्रोल मॉडल कार को आरआईएल ने 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई के तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पंजीकृत किया था।’ यह कार साल 2018 में पहली बार लॉन्च हुई थी। इसकी आधार मूल्य 6.95 करोड़ रूपये थी, लेकिन ऑटो उद्योग के विशेषज्ञों ने कहा कि, अनुकूलित संशोधनों ने कीमत में काफी वृद्धि की होगी।’

 ⁠

read more: Kuno Palpur National Park : श्याेपुर के कूनो में चीतों के बाड़े से हटाए जाएंगे तेंदुए | जानिए क्याें

RTO के अनुसार ‘कंपनी ने 2.5 टन से अधिक वजन वाली और 564 बीएचपी बिजली पैदा करने वाली 12-सिलेंडर कार के लिए “टस्कन सन” रंग का विकल्प चुना है, और एक विशेष नंबर प्लेट भी प्राप्त की है। जिस कार का पंजीकरण 30 जनवरी, 2037 तक वैध है, उसके लिए रिलायंस द्वारा 20 लाख रूपये का एकमुश्त कर का भुगतान किया गया है, और सड़क सुरक्षा कर के लिए अन्य 40,000 रूपये का भुगतान किया गया है। यह भारत में खरीदी गई सबसे महंगी कार भी हो सकती है।’

बताते चलें, मुकेश अंबानी ने Rolls Royce की Cullinan को ख़रीदा है। जिसे भारत में साल 2018 में एक हैचबैक के रूप में लांच किया गया था। यह कार पक्की और उबड़-खाबड़ सड़कों पर आसानी से चली जा सकती है। गौरतलब है कि, यह अंबानी/रिलायंस गैरेज में तीसरा Cullinan मॉडल होगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com