New Mahindra Thar : नए ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च हुई Mahindra Thar, और भी खास हुई फोर-व्हील ड्राइव, यहां जानें पूरी डिटेल

New Mahindra Thar : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी मशहूर ऑफरोडिंग व्हीकल Mahindra Thar के टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट को इसी साल जनवरी महीने में

New Mahindra Thar : नए ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च हुई Mahindra Thar, और भी खास हुई फोर-व्हील ड्राइव, यहां जानें पूरी डिटेल

new mahindra thar

Modified Date: March 13, 2023 / 05:56 pm IST
Published Date: March 13, 2023 5:56 pm IST

नई दिल्ली : New Mahindra Thar : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी मशहूर ऑफरोडिंग व्हीकल Mahindra Thar के टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट को इसी साल जनवरी महीने में लॉन्च किया था। उस वक्त इस SUV को नए ट्रांसमिशन के साथ पेश करने के अलावा दो नए रंगों एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेजिंग ब्रांज में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इन्ही दोनों रंगों को इसके फोर व्हील ड्राइव Mahindra Thar 4×4 में भी शामिल किया है। इसके साथ ही अब फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट कुल 6 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें एवरेस्ट व्हाइट, ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज, एक्वा मरीन, रेड रेज, नेपोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे कलर शामिल हैं। ये सभी कलर RWD वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज ख़त्म होते ही स्टार स्पिनर अश्विन का कैरियर खतरे में, खुद ही पूछा ‘क्या नौकरी छोड़ दूँ?’

Thar में मिलेंगे दो अलग-अलग इंजन विकल्प

New Mahindra Thar :  कुल दो वेरिएंट्स AX (O) और LX में आने वाली महिंद्रा थार, सॉफ्ट और हार्ड टॉप दोनों बॉडी के साथ आती है। इस लाइफस्टाइल ऑफ रोडिंग एसयूवी के टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये और फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

 ⁠

Thar 4×4 में कंपनी ने दो अलग-अलग इंजन विकल्प दिए हैं। इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 150PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 130PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें : इसी साल देश के हर बेटियों को मिलेगा 1,80,000 रुपए, माता-पिता के खाते में आएंगे पैसे? सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की ये है हकीकत 

पेट्रोल और डीजल विकल्प के आती है Thar

New Mahindra Thar :  इसके अलावा Thar RWD पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 118PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। पेट्रोल इंजन के तौर पर इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल का विकल्प मिलता है, जो कि फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट में भी पाया जाता है।

यह भी पढ़ें : शराब के नशे में व्यक्ति ने कही दोस्त की पत्नी से सेक्स करने की बात, युवक ने किया कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश 

Mahindra Thar में मिलते हैं ये फीचर्स

New Mahindra Thar :  Mahindra Thar में कंपनी ने एड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, LED DRLs के साथ हैलोजन हेडलाइट्स, इलेक्ट्रिकली कंट्रोल एसी और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें वॉशेबल इंटीरियर फ्लोर और डिटैचेबल रूफ पैनल भी दिया गया है। सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.