New Maruti Suzuki Dzire Launch Date: नई मारुति डिजायर में मिलेंगे कई नए धांसू फीचर्स, जानें किस दिन होगी लॉन्च
New Maruti Suzuki Dzire Launch Date: नई मारुति डिजायर में मिलेंगे कई नए धांसू फीचर्स, जानें किस दिन होगी लॉन्च | Maruti Suzuki Dzire Features
New Maruti Dzire 2024
New Maruti Suzuki Dzire Launch Date: नई दिल्ली। मारुति सुजुकी लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कंपनी जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार Maruti Dzire के नए थर्ड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। नई Maruti Dzire कई मायनों में खास मानी जा रही है। कंपनी ने पहली बार अपनी इस आने वाली सेडान का टीजर जारी किया है। सेग्मेंट में नंबर वन इस कार को कई बड़े बदलाव मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस न्यू जेनरेशन मॉडल को आने वाले 4 नवंबर को लॉन्च किए जाने की खबर है।
Read More: Instagram reels on WhatsApp: अब वॉट्सऐप पर भी देख सकेंगे इंस्टाग्राम की रील्स, बस फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
Maruti Dzire Specifications
Maruti Dzire Design
नए Maruti Dzire में बिल्कुल नया फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील और टेल लैंप दिए जाएंगे, जो कि इस कार के लुक को पहले से और भी बेहतर बनाने में मदद करेंगे। इसके अलावा बूट को भी नया डिजाइन दिया जा सकता है। इसके अलावा इस कार में 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, प्रीमियम केबिन और 6 एयरबैग को भी शामिल किया जा सकता है। इस कार को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में पेश करेगी।
Maruti Dzire Mileage
नई Dzire को कंपनी नए 1.2 लीटर ‘Z’ सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. जिसका इस्तेमाल हालिया लॉन्च नई SWIFT में किया गया था। तीन सिलिंडर के इस नए इंजन को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये इंजन पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर माइलेज देगा। नई मारुति स्विफ्ट 25.75 किमी/लीटर का माइलेज देती है। मौजूदा मारुति डिजायर का पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी और CNG वेरिएंट 31.12 किमी तक का माइलेज देता है. उम्मीद है कि, ये माइलेज और भी ज्यादा होगा।
Maruti Dzire CNG Variant
New Maruti Suzuki Dzire Launch Date: नए Maruti Dzire को शुरुआत में केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसके बाद में कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी। संभावना है कि, इसमें डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए। बता दें कि, हाल ही में नई मारुति डिजायर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कुछ दिनों पहले टेस्टिंग मॉडल में देखा गया था कि, नई डिजायर में सनरूफ को भी शामिल किया गया है जो कि सेग्मेंट में पहली बार किसी कार में दिया जाएगा। माना जा रहा है कि कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट में आने वाली इस कार (Maruti Dzire) का मुकाबला होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से है। लेकिन, इन तीनों कारों में किसी में भी सनरूफ की सुविधा नहीं मिलती है।

Facebook



