Renault Duster का नया अवतार देखकर भूल जाएंगे दूसरी गाड़ियां, हाइब्रिड इंजन के साथ मिलेंगे कई नए फीचर्स

Renault Duster का नया अवतार देखकर भूल जाएंगे दूसरी गाड़ियां! Renault Duster may be Launch soon with New Look and Features

Renault Duster का नया अवतार देखकर भूल जाएंगे दूसरी गाड़ियां, हाइब्रिड इंजन के साथ मिलेंगे कई नए फीचर्स
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: March 13, 2022 6:12 pm IST

नई दिल्ली: Renault Duster with New Look भारतीय बाजार में इन दिनों एसयूवी सेग्मेंट की गाड़ियों की बंपर डिमांड है। ग्राहकों की डिमांड के अनुसार कार निर्माता कंपनियां भी एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में पेश कर रही है। इसी कड़ी में फ्रेंच कार निर्माता Renault भी जल्द ही मार्केट में अपनी एसयूवी डस्टर का नया अवतार पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी डस्टर के नए मॉडल पर काम कर रही है जिसे अगले 2 साल के अंदर वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि नई डस्टर में आकर्षक स्टाइलिंग और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ प्रतिस्पर्धात्मक प्राइस रेंज में उतारी जाएगी।

Read More: मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण, तिलोतमा सेन को 17-9 से हराया

Renault Duster with New Look रेनॉल्ट ने हाल ही में डस्टर के उत्पादन को बंद किया है। यह एसयूवी 2012 में लॉन्च के बाद लगभग एक दशक तक भारतीय बाजार में उपलब्ध रही। रेनॉल्ट डस्टर कंपनी की सबसे सफल एसयूवी रही थी। उत्पादन के पहले वर्ष में डस्टर की लगभग 40,000 यूनिट की बिक्री कर ली गई थी। हालांकि, बाजार में लगातार कम हो रही बिक्री के कारण कंपनी ने डस्टर का उत्पादन 2022 में बंद कर दिया।

 ⁠

Read More: बड़ा फैसलाः यूक्रेन से अपना दूतावास हटाएगा भारत, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी 

जानकारी के अनुसार, नेक्स्ट जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर सीएमएफ-बी एलएस प्लेटफॉर्म पर तैयारी की जाएगी जो जर्मन ऑटोमेकर फॉक्सवैगन के एमक्यूबी ए0-आईएन प्लेटफॉर्म के समान है जो टाइगुन, वर्टस, स्लाविया और कुशाक सहित मॉडलों में उपयोग किया जाता है। सीएमएफ-बी एलएस प्लेटफॉर्म विशेष रूप से भारत जैसे विकासशील बाजारों के लिए तैयार किया गया है और सभी उत्सर्जन और वैश्विक सुरक्षा मानदंडों का अनुपालन करता है। नई डस्टर को बेहतर ईंधन दक्षता के लिए हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।

Read More: MP बीजेपी में बड़ा बदलाव, हितानंद शर्मा होंगे नए संगठन महामंत्री, सुहास भगत की संघ में वापसी 

उम्मीद की जा रही है कि इस SUV में स्क्वायर फेंडर्स, एलईडी हेडलाइट्स और इंटीग्रेटेड डीआरएल दिए जाएंगे। ऐसी भी अटकलें हैं कि रेनॉल्ट की नई डस्टर 4X4 संस्करण में लॉन्च नहीं होगी। पिछली पीढ़ी के डस्टर को केवल 4X4 संस्करण में ही भारत में बेचा जा रहा था। भारत में डस्टर एसयूवी को 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर K9K डीजल इंजन वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया था। कंपनी ने वर्ष 2014 में एक लाख डस्टर बेचने का मील का पत्थर भी पूरा किया था। कंपनी ने 2016 में भारत में डस्टर के फेसलिफ्ट संस्करण को लॉन्च किया था जिसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध था।

Read More: लॉकडाउन का ऐलान, सभी सेवाओं को बंद करने का आदेश, लोगों के घर से निकलने पर भी लगी पाबंदी, यहां सरकार ने जारी किया निर्देश

रेनॉल्ट की कारों पर मार्च 2022 के डिस्काउंट की घोषणा कर दी है, कंपनी इस महीने अपने कारों पर 1.30 लाख रुपये तक बचत का मौका दे रही है। कंपनी अपने चारों मॉडल्स क्विड, ट्राईबर, काइगर व डस्टर पर छूट दे रही है। कंपनी के ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूलर डिस्काउंट आदि शामिल है।

Read More: उल्टा पड़ गया दांव! शादी में आए मेहमानों को ही धोना पड़ा प्लेट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"