Royal Enfield Shotgun 650 Launch Date

Royal Enfield Shotgun 650 : बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार है Royal Enfield, इस दिन लॉन्च होगी नई धाकड़ बाइक

Royal Enfield Shotgun 650 : रॉयल एनफील्ड एक बार फिर बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी एक शानदार बाइक को जल्द ही लॉन्च

Edited By :   Modified Date:  December 13, 2023 / 05:58 PM IST, Published Date : December 13, 2023/5:58 pm IST

नई दिल्ली : Royal Enfield Shotgun 650 : बाइकर्स को आज के समय में बुलेट काफी ज्यादा पसंद आ रही है। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड लगातार बुलेट के कई मॉडल बाजार में उतारते रहती है। इसी कड़ी में रॉयल एनफील्ड एक बार फिर बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी एक शानदार बाइक को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को पिछले महीने शोकेस किया गया था।

यह भी पढ़ें : Tristariya Panchayat Chunav 2023: प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव की तैयारियां हुईं तेज, 5 जनवरी को होगा मतदान 

इस दिन लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

Royal Enfield Shotgun 650 : हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन की। यह एक लीमिटेड एडिशन बाइक थी। वहीं अब कंपनी ने आरई शॉटगन 650 के प्रोडक्शन वर्जन का खुलासा किया है, जिसे अगले साल की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 चार कलर- स्टेंसिल व्हाइट, प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक को आरई के 650-ट्विन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो सुपर मीटियर 650, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी मिलता है। आरई शॉटगन 650 SG650 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है, जिसे EICMA 2021 में शोकेस किया गया था।

बता दें कि, यह बाइक काफी हद तक मोटोवर्स एडिशन के समान दिखती है। इस बाइक में ग्राहकों को एलईडी हेडलाइट और ट्रिपर नेविगेशन पॉड जैसे कई सुपर मीटियर वाले फीचर्स मिलेंगे। यह बाइक सिंगल-सीटर या पिलियन सीट के ऑप्शन के साथ बाजार में लॉन्च की जाएगी। इस बाइक में हैंडलबार और ज्यादा मिड-सेट फुटपेग दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Satna News: शुरु हुआ शीतलहर का कहर, कपकपाती ठंड से लोगों का हाल बेहाल, निगम प्रशासन ने अब तक नहीं की अलाव की व्यवस्था

नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में मिलेगा ये इंजन

Royal Enfield Shotgun 650 : इंजन की बात करे तो नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648cc, पैरेलल ट्विन, 4-स्ट्रोक, SOHC, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7250rpm पर 46.3hp और 5,650rpm पर 52.3Nm आउटपुट देता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि मोटरसाइकिल 22kmpl की रेंज दे सकती है।

नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 1465 मिमी लंबा व्हीलबेस है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 140 मिमी है। नई शॉटगन 650 की लंबाई 2170 मिमी, चौड़ाई 820 मिमी और ऊंचाई 1105 मिमी है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिमी है। इस बाइक का वजन 240 किलोग्राम है। नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 13.8-लीटर का फ्यूल टैंक है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्रहण किया कार्यभार, दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद, शॉर्ट कैबिनेट मीटिंग की भी तैयारी

बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स

Royal Enfield Shotgun 650 : नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम को 120 मिमी ट्रैवल के साथ शोवा-सोर्स्ड यूएसडी फ्रंट फोर्क और 90 मिमी ट्रैवल के साथ रियर ट्विन-शॉक अवजॉर्बर के साथ जोड़ा गया है। नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 100/90 सेक्शन फ्रंट टायर और 150/70 सेक्शन रियर टायर है। बाइक के आगे 18 इंच व्हील और पीछे 17 इंच व्हील है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp