Prashant Kumar Singh News: GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने वापस लिया इस्तीफा, दबाव या मजबूरी की बात को किया खारिज

GST Deputy Commissioner Prashant Kumar Singh withdraws resignation: जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। बीते दिनों शंकराचार्य से संगम विवाद मुद्दे पर अयोध्या से सीएम योगी के समर्थन में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने इस्तीफा दिया था ।

Prashant Kumar Singh News: GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने वापस लिया इस्तीफा, दबाव या मजबूरी की बात को किया खारिज

Prashant Kumar Singh News, image source: social media

Modified Date: January 31, 2026 / 07:21 pm IST
Published Date: January 31, 2026 7:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • योगी के समर्थन में प्रशांत कुमार सिंह ने दिया था इस्तीफा
  • इस्तीफे को लेकर फैली तमाम अटकलों पर विराम
  • अपने भाई विश्वजीत सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

Ayodhya news: जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। बीते दिनों शंकराचार्य से संगम विवाद मुद्दे पर अयोध्या से सीएम योगी के समर्थन में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने इस्तीफा दिया था । (GST Deputy Commissioner Prashant Kumar Singh) आज उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। सोमवार को पुनः वे अपना कार्यभार संभालेंगे।

इस्तीफे को लेकर फैली तमाम अटकलों पर विराम

अयोध्या से सामने आए घटनाक्रम में यूपी के GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपने इस्तीफे को लेकर फैली तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और यह फैसला पूरी तरह उनका अपना है। किसी तरह के दबाव या मजबूरी की बात को उन्होंने सिरे से खारिज किया।

प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि वह फिलहाल अपने कार्यालय में मौजूद हैं और नियमित रूप से कामकाज संभाल रहे हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि इस्तीफा वापस लेने का निर्णय सोच-समझकर लिया गया है और इसमें किसी बाहरी हस्तक्षेप की भूमिका नहीं है।

अपने भाई विश्वजीत सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

इसी दौरान उन्होंने अपने ही भाई विश्वजीत सिंह को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि विश्वजीत सिंह का आपराधिक पृष्ठभूमि से संबंध रहा है और वह मुख्तार अंसारी के मऊ गैंग से जुड़ा हुआ था। प्रशांत कुमार सिंह के मुताबिक विश्वजीत सिंह गैंग के लिए वित्तीय सलाहकार की भूमिका भी निभा चुका है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि विश्वजीत सिंह ने अपने माता-पिता के साथ मारपीट की थी, जिस संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्रशांत कुमार सिंह ने पूरे मामले को निजी पारिवारिक विवाद बताते हुए इसे अपने प्रशासनिक दायित्वों से अलग रखने की बात कही है।

इन्हे भी पढ़ें :


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com