Simple Dot One Electric Scooter

Simple Dot One Electric Scooter: लॉन्च हुई सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, धांसू फीचर्स के बारें में यहां जानें

Simple Dot One Electric Scooter: लॉन्च हुई सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, धांसू फीचर्स के बारें में यहां जानें

Edited By :   Modified Date:  December 27, 2023 / 06:47 PM IST, Published Date : December 27, 2023/6:47 pm IST

Simple Dot One Electric Scooter : साल खत्म होने में महज कुछ ही दिन रह गए हैं। हर किसी को आने वाले नए साल का बेसर्बी से इंतजार है। नए साल की शुरुआत के साथ देश और दुनिया में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। नए स्मार्टफोन्स के साथ नई बाइक, ई-स्कूटर और कारों का भी लॉन्चिंग होने वाली है। इसी बीच साल खत्म होने से पहले Ola S1 Air को टक्कर देने के लिए सिंपल एनर्जी ने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर- सिंपल डॉट वन लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था, जो सिंपल डॉट वन के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम है।

Read more: Upcoming Electric SUV 2024: नए साल में लॉन्च होगी ये तीन धांसू Electric SUV, खरीदने की प्लानिंग से पहले यहां जानें सभी के डिटेल्स

Simple Dot One Electric Scooter की कीमत

सिंपल डॉट वन को 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) पर लॉन्च किया गया है। सभी ग्राहकों के लिए प्री-बुकिंग 27 जनवरी से खुलेगी, जबकि मौजूदा ग्राहकों को सिंपल वन से डॉट वन पर स्विच करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। आप इसकी प्री-बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 1947 रुपये में कर सकते हैं।

Read more: FD Interest Rate Hike: नए साल से पहले ग्राहकों की मौज ही मौज…, इन बैंकों ने फ‍िर से ब्‍याज दर में की बढ़ोतरी 

Simple Dot One Electric Scooter के धांसू फीचर्स (Simple Dot One Electric Scooter features)

  1. Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंपल वन के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड सब-वेरिएंट जैसा है।
  2. इसमें फिक्स्ड बैटरी है, जो 160 किमी आईडीसी रेंज ऑफर करती है।
  3. Simple Dot One चार कलर- नम्मा रेड, ब्रेज़ेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लू में मिलेगा।
  4. Simple Dot One 750W चार्जर के साथ आता है।
  5. Simple Dot One 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसके 8.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.7kWh बैटरी पैक दिया गया है।
  6. सेफ्टी फीचर्स में सीबीएस और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं।
  7. स्कूटर में 35-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और ऐप कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।

Ola S1 Air को देगा टक्कर

कहा जा रहा है कि Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 एयर को टक्कर दे सकता है। ओला S1 एयर की क्लेम्ड रेंज 151 किलोमीटर की है। यह स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर/घंटा की स्पीड तय कर सकता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 6KW की पिक पावर जनरेट कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 90kmph है। वहीं, इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ-साथ कई ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp