सिर्फ एक चार्ज पर 236 किलोमीटर चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2000 रुपए से भी कम कीमत पर हो रही है बुकिंग, जानें क्या है इसकी खासियत

सिर्फ एक चार्ज पर 236 किलोमीटर चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटरः Simple Energy E-scooter : scooter will run 236 km on just one charge

सिर्फ एक चार्ज पर 236 किलोमीटर चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2000 रुपए से भी कम कीमत पर हो रही है बुकिंग, जानें क्या है इसकी खासियत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: November 17, 2021 6:11 pm IST

नई दिल्लीः Simple Energy E-scooter  भारतीय बाजारों में इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की मांग बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के चलते इस ओर लोगों का रुझान भी बढ़ा है वहीं कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। हम बात कर रहे है।

Read more : अपने होने वाले दामाद को दिल दे बैठी मां, बेटी की शादी में शामिल होने से किया इनकार, जानें क्या है पूरा माजरा 

Simple Energy E-scooter  सिंपल एनर्जी के सिंपल वन स्कूटर के बारे में जो सिंगल चार्ज पर 236 किलोमीटर तक की लंबी रेंज देता है। इस स्कूटर की खासियत के बारे में बात करें तो सिंपल वन स्कूटर देश का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर है जिसकी कंपनी ने शुरूआती कीमत 1.10 लाख रुपये रखी गई है जो ग्राहक इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके बुक कर सकते हैं।

 ⁠

Read more : कबाड़ से लड़के ने बना डाला Iron Man का सूट, अब आनंद महिंद्रा ने पूरा किया अपना वादा

कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग के लिए 1,947 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है और ये अमाउंट पूरी तरह रिफंडेबल रखा गया है जिसका अर्थ है बुकिंग कैंसिल करने पर कंपनी आपको पूरी टोकन मनी वापस कर देगी। कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार रंगों में लॉन्च किया है जिसमें रेड, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट शामिल हैं।

Read more : 2023 तक हर घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य, 70 रुपए महीने देना होगा बिल, कनेक्शन के लिए इतनी लगेगी राशि 

इस स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है की इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर ईको मोड में चलाने पर 203 किलोमीटर और आईडीसी यानी भारतीय ड्राइव साइकिल स्थितियों में 236 किलोमीटर तक की रेंज देता है। सिंपल वन की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में 4.8 kWh का पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है इस बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी लूप चार्जर के जरिए 60 सेकेंड में इतना चार्ज कर सकता है कि 2.5 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।

Read more :  बड़ी खबर! कोरोना के सभी प्रतिबंध हटाए गए, पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे सभी प्रकार के आयोजन, सब दुकान-संस्थान खोलने की अनुमति

सिंपल वन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 30 लीटर का बूट स्पेस दिया है जिसके साथ 12 इंच के टायर दिए गए हैं स्कूटर में दिया गया है 7 इंच का डिजिटल डैशबोर्ड, जिसमें नेविगेशन, जियो फेंसिंग, एसओएस मैसेज, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलते हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।