नई दिल्ली : Maruti Dzire 2024 Launch Date : वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए अपनी गाड़ियों को अपग्रेड करते रहती है। इसी कड़ी में मारुती सुजुकी ने भी अपनी डिजायर को अपग्रेड किया है। मारुति सुजुकी अपनी नई डिजायर भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। मारुति की ये नई कार आने वाले महीनों में बाजार में पेश होने वाली है। इस कार की लॉन्चिंग के साथ ही ये देश की मोस्ट फ्यूल एफिशिएंट सेडान बन सकती है। मार्केट में इस समय मौजूद डिजायर भी एक पॉपुलर कार है। ये कार केवल मारुति की ही नहीं, बल्कि भारत की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। ये कार कई नए एडवांस्ड फीचर्स के साथ आ सकती है।
Maruti Dzire 2024 Launch Date : न्यू जेनरेशन डिजायर में नए फीचर्स के साथ ही फ्रुगल पेट्रोल इंजन भी लगा मिलने वाला है। ये इंजन मारुति स्विफ्ट में लगे इंजन की तरह होगा। इस कार में 1.2-लीटर का इंजन और थ्री-सिलेंडर मोटर लगी हो सकती है। इस इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल और एक AMT गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।
नई मारुति डिजायर में लगा मिलने वाला इंजन हल्का भी है और पर्यावरण को देखते हुए भी बेहतर है। इसके साथ ही इस इंजन से ज्यादा एफिशियंसी भी मिल सकती है। ये कार 26 kmpl का माइलेज दे सकती है, जो कि मारुति स्विफ्ट के लगभग बराबर है।
Maruti Dzire 2024 Launch Date : भारतीय बाजार में मौजूद डिजायर की तुलना में नई डिजायर का इंजन कम पावर दे सकता है। लेकिन इस न्यू जेनरेशन मॉडल से एफिशियंसी ज्यादा मिलेगी और लोग भी इस सेगमेंट में कार खरीदते वक्त पावर से ज्यादा, बेहतर माइलेज की तलाश करते हैं। वहीं मारुति की ये कार एफिशियंसी में वैगन आर और ऑल्टो से भी बेहतर साबित हो सकती है।
Maruti Dzire 2024 Launch Date : मारुति डिजायर के इस न्यू जेनरेशन मॉडल में एक 360-डिग्री कैमरा और एक बड़ी टचस्क्रीन लगी मिल सकती है। इसके साथ ही डिजायर में सनरूफ भी दिया जा सकता है। वहीं कीमत में भी ये कार कुछ प्रीमियम हो सकती है, जो कि इस कार में मिलने वाले नए फीचर्स और एक्स्ट्रा स्पेस की वजह से हो सकता है।
BMW CE 02 Launched in India : BMW ने भारत…
2 weeks ago