Suzuki Jimny Nomade: दुनिया की सबसे लोकप्रिय SUV Suzuki Jimny Nomade की बुकिंग फिर से शुरू, लेकिन डिलीवरी के लिए करना होगा 4 साल का इंतजार

Maruti Suzuki की लोकप्रिय SUV, Suzuki Jimny Nomade की जापान में बुकिंग फिर से शुरू हो गई है। हालांकि, इस मॉडल की भारी मांग के कारण डिलीवरी पाने के लिए ग्राहकों को लगभग 4 साल का लंबा इंतजार करना होगा। यह एसयूवी कई देशों में एक्सपोर्ट होती है।

Suzuki Jimny Nomade: दुनिया की सबसे लोकप्रिय SUV Suzuki Jimny Nomade की बुकिंग फिर से शुरू, लेकिन डिलीवरी के लिए करना होगा 4 साल का इंतजार

(Suzuki Jimny Nomade, Image Credit: Suzuki)

Modified Date: October 28, 2025 / 06:38 pm IST
Published Date: October 28, 2025 6:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेज बुकिंग: 4 दिन में 50,000 यूनिट्स बुक।
  • लंबा इंतजार: डिलीवरी में 4 साल तक का वेट।
  • भारतीय निर्माण: गुरुग्राम प्लांट में तैयार होती है।

नई दिल्ली: Suzuki Jimny Nomade: मारुती सुजुकी की लोकप्रिय ऑफ-रोडिंग एसयूवी Jimny Nomade ने जापान में एक बार फिर सुर्खियां बटोरी है। भारतीय बाजार के साथ-साथ यह गाड़ी जापानी ग्राहकों के बीच भी बेहद पसंद की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग को दोबारा शुरू करने की घोषणा की है। आइए जानते हैं, कि इसकी बुकिंग, वेटिंग पीरियड और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी।

जापान में Jimny Nomade की बढ़ी मांग

मारुति सुजुकी की यह फाइव-डोर ऑफ-रोडिंग एसयूवी जनवरी 2025 में जापान में पेश की गई थी। लॉन्च के बाद इसे ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिली और देखते ही देखते बुकिंग का आंकड़ा हजारों में पहुंच गया। सिर्फ चार दिनों में ही इस गाड़ी की 50,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गईं। भारी मांग के कारण कंपनी को बुकिंग को अस्थाई रूप से रोकना पड़ा था।

बुकिंग फिर होगी शुरू

रिपोर्ट्स के अनुसार, Suzuki ने अब इस एसयूवी की बुकिंग फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। कंपनी की घोषणा के मुताबिक, 30 जनवरी 2026 से जापान में Jimny Nomade की बुकिंग दोबारा शुरू होगी। उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी ग्राहकों का जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिलेगा।

 ⁠

लंबा वेटिंग पीरियड

लॉन्च के समय Jimny Nomade की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि ग्राहकों को इसकी डिलीवरी के लिए चार साल तक का इंतजार करना पड़ रहा था। कंपनी इस बार उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर वेटिंग पीरियड को कम करने की कोशिश की जा रही है।

भारत से होता है निर्यात

मारुति सुजुकी इस एसयूवी का निर्माण अपने गुरुग्राम प्लांट में करती है। यहीं से इसे भारत के अलावा लैटिन अमेरिका, साउथ अफ्रीका, साउथ ईस्ट एशिया और मिडल ईस्ट देशों में निर्यात किया जाता है। कंपनी इसके थ्री-डोर और फाइव-डोर दोनों वर्जन अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध कराती है।

कीमत और फीचर्स

जापानी बाजार में Suzuki Jimny Nomade की कीमत 25.51 लाख येन से 27.50 लाख येन (भारतीय मुद्रा में करीब 14.88 लाख रुपये से 15.43 लाख रुपये) के बीच रखी गई थी। इस एसयूवी की ऑफ-रोडिंग क्षमता, कॉम्पैक्ट डिजाइन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी ने इसे जापानियों की पहली पसंद बन गई है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।