Suzuki V Strom 800DE Full Specification

Suzuki V Strom 800DE : सुजुकी ने लॉन्च की अपनी नई दमदार बाइक, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Suzuki V Strom 800DE : सुजुकी ने अप नी दमदार बाइक V-Strom 800DE को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरूआती कीमत

Edited By :   Modified Date:  March 29, 2024 / 12:55 PM IST, Published Date : March 29, 2024/12:55 pm IST

नई दिल्ली : Suzuki V Strom 800DE : वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी अपनी बेहतरीन बाइक्स के लिए जानी जाती है। सुजुकी ने एक बार फिर से बड़ा धमाका किया है। सुजुकी ने अपनी दमदार बाइक V-Strom 800DE को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 10.30 लाख रुपए (एक्स शो रूम) रखी गई है। सुजुकी की ये नई एडवेंचर मोटरसाइकल भारत में V-Strom 650 की जगह लेगी। भारत में नई सुजुकी V-Strom 800DE तीन कलर- चैंपियन यलो, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध होगी।

V-Strom 800DE में मिलेगा दमदार इंजन

Suzuki V Strom 800DE :  बता दें कि, Suzuki V-Strom 800DE, कंपनी की लेटेस्ट एडवेंचर मोटरसाइकल है, जो इसकी नई मिडिल-वेट मोटरसाइकल रेंज का हिस्सा है। इस रेंज में फुली-फेयर्ड सुजुकी GSX-8R और स्ट्रीट-फोकस्ड GSX-8S भी शामिल हैं। 800DE एडवेंचर मॉडल है। यानी, आप इससे आसान के साथ ऑफ-रोड जा सकते हैं। इसमें सुजुकी GSX-8R और स्ट्रीट-फोकस्ड GSX-8S वाला ही इंजन है।

यह भी पढ़ें : Gwalior News : ये है टैटू वाली गैंग..! शरीर पर बने हथियारों के टैटू दिखाकर करते थे ऐसा काम, पुलिस ने एक सदस्य को किया गिरफ्तार 

सस्पेंशन को कर सकेंगे एडजस्ट

Suzuki V Strom 800DE :  सुजुकी V-Strom 800DE एक दमदार एडवेंचर मोटरसाइकल है। इस बाइक के दोनों ओर (फ्रंट एंड रियर) Showa सस्पेंशन दिया गया है, जिसका ट्रैवल 220mm है और ग्राउंड क्लियरेंस भी 220mm है। इस बाइक में एक ख़ास बात ये है कि, इसके सस्पेंशन को आप जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। सुजुकी V-Strom 800DE में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिनके साथ डुअल-चैनल एबीएस भी ग्राहकों को मिलता है।

यह भी पढ़ें : Khandwa Latest News: बेटी होने की ख़ुशी.. प्राइवेट कार नहीं बल्कि सरकारी संजीवनी को ही फूलों से सजाया, देखें Video..

V-Strom 800DE में मिलेंगे ये फीचर्स

Suzuki V Strom 800DE :  V-Strom 800DE की ऑफ-रोड कैपेबिलिटी को स्ट्रॉन्ग करने के लिए 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो V-Strom 800DE में राइड मोड्स, ‘ग्रैवल’ मोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और लो RPM असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा, इसमें 5-इंच की TFT स्क्रीन दी गई है, जो जरूरी जानकारी दिखाती है। वी-स्ट्रॉम 800DE में 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 83bhp और 78Nm आउटपुट जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला BMW F850 GS और ट्रायम्फ टाइगर 900 से है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp