Reported By: Prateek Mishra
,This browser does not support the video element.
खंडवा: दकियानूसी सोच अब आखिरी सांसे गिन रही है। बेटियों को लेकर लोगो की सोच अब बदलने लगी है, खासकर गांवों में अब यह परिवर्तन दिखने लगा है। (Khandwa Latest Hindi News Today) कई बार खबरें बेटियों के जन्म पर नकारात्मक खबरे सामने आती है, लेकिन एमपी के खंडवा से आज एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां, खंडवा के रांझनी गांव में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला।
दरअसल रांझनी गांव के रहने वाले सौरभ भार्गव की पत्नी ने जिला अस्पताल में एक नन्ही बिटिया को जन्म दिया। जिला अस्पताल से छुट्टी होने के बाद इस बच्ची को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसके गांव भिजवाया जाना था। (Khandwa Latest Hindi News Today) लेकिन परिवार वालों ने 108 एंबुलेंस को दुल्हन की तरह सजाया। इसके बाद 108 एंबुलेंस में सवार बच्ची को ढोल–ढमाके के साथ खंडवा जिला अस्पताल से उसके गांव तक लेकर गए। गांव में पहुंचते ही परिवार ने आतिशबाजी कर बच्ची का घर में प्रवेश कराया। परिवार ने सबका मुंह मीठा करवाकर बिटिया के जन्म की खुशियां मनाई।