Tata Safari 2023 Price List : Tata ने लॉन्च की अपनी दमदार SUV, यहां जानें सभी वेरिएंट की कीमत

Tata Safari 2023 Price List : टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी- टाटा सफारी को भारत में बड़े अपडेट्स के साथ लॉन्च कर दिया है।

Tata Safari 2023 Price List : Tata ने लॉन्च की अपनी दमदार SUV, यहां जानें सभी वेरिएंट की कीमत

Tata Safari 2023 Price List

Modified Date: October 17, 2023 / 07:31 pm IST
Published Date: October 17, 2023 7:31 pm IST

नई दिल्ली : Tata Safari 2023 Price List : टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी- टाटा सफारी को भारत में बड़े अपडेट्स के साथ लॉन्च कर दिया है। नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट चार अलग-अलग ट्रिम्स- स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड में उपलब्ध कराई गई है। इसके मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 16.19 लाख रुपये से 25.49 लाख रुपये तक है जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट्स और डार्क एडिशन की कीमत 20.69 लाख रुपये से शुरू है। सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी और एक्स-शोरूम हैं।

यह भी पढ़ें : Tata Harrier 2023 : Tata ने लॉन्च की अपनी नई Harrier 2023, यहां जानें हर वेरिएंट्स की कीमत 

मैनुअल वेरिएंट्स की कीमतें

— Smart MT: 16.19 लाख रुपए
— Pure MT: 17.69 लाख रुपए
— Pure+ MT (Sunroof Opt): 19.39 लाख रुपए
— Adventure: 20.99 लाख रुपए
— Adventure+ (ADAS Opt): 22.49 लाख रुपए
— Accomplished: 23.99 लाख रुपए
— Accomplished+: 25.49 लाख रुपए

 ⁠

यह भी पढ़ें : Sexy video of Bhojpuri actress: भोजपुरी एक्ट्रेस के सेक्सी वीडियो पर फिदा हो जाएंगे आप, लोगों ने कहा- हद कर दी आपने 

टाटा सफारी का कलर्स

Tata Safari 2023 Price List :  एंट्री-लेवल स्मार्ट और प्योर ट्रिम्स दो रंग स्कीम- लूनर स्लेट और स्टेलर फ्रॉस्ट में पेश किया गया है। ये शेड्स ओबेरॉन ब्लैक फिनिश के साथ डार्क एडिशन में भी उपलब्ध हैं। एडवेंचर ट्रिम चार कलर – स्टेलर फ्रॉस्ट, सुपरनोवा कॉपर, गैलेक्टिक सैफायर और स्टारडस्ट ऐश में उपलब्ध होगा। टॉप लेवल एक्म्पलिश्ड ट्रिम चार कलर- गैलेक्टिक सैफायर, कॉस्मिक गोल्ड, स्टारडस्ट ऐश और स्टेलर फ्रॉस्ट में मिलेगा।

टाटा सफारी के फीचर्स

इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें बैकलिट लोगो के साथ टाटा का नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सपोर्ट के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो टॉगल के साथ टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल और पावर्ड टेलगेट भी है। इसमें ADAS भी है. इसके अलावा भी एसयूवी में कई शानदार फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें : Mahadev Satta: धन का कुबेर निकला ये सट्टा कारोबारी, बैंक खाते देख पुलिस के भी उड़ होश 

टाटा सफारी का इंजन

Tata Safari 2023 Price List :  नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट के इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 2.0L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है। जो 170PS और 350Nm देता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है। माइलेज के आंकड़ों में थोड़ा सुधार है। नई सफारी में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 16.30 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.50 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.