Tata Nexon EV on Discount: टाटा की Nexon EV पर मिल रहा भारी भरकम डिस्काउंट, क्या है डिटेल्स जानें यहां

Tata Nexon EV on Discount Offer: टाटा मोटर्स की तरफ से नेक्सन EV पर 40 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट की लिस्ट में

Tata Nexon EV on Discount: टाटा की Nexon EV पर मिल रहा भारी भरकम डिस्काउंट, क्या है डिटेल्स जानें यहां

Tata Nexon EV on Discount Offer/ Image Credit: @TeslaClubIN X Handle

Modified Date: March 7, 2025 / 04:01 pm IST
Published Date: March 7, 2025 3:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नेक्सन EV टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में काफी पॉपुलर मॉडल है।
  • टाटा ने इस EV को बड़े बैटरी पैक और ज्यादा फीचर्स के साथ अपडेट किया है।
  • इस अपडेटेड मॉडल को नेक्सन EV 45 नाम दिया गया है।

नई दिल्ली: Tata Nexon EV on Discount Offer: नेक्सन EV टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में काफी पॉपुलर मॉडल है। हाल ही में टाटा ने इस EV को बड़े बैटरी पैक और ज्यादा फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इस अपडेटेड मॉडल को नेक्सन EV 45 नाम दिया गया है। इसे 40.5kWh बैटरी पैक से रिप्लेस किया गया है। इसकी ARAI सर्टिफाइट रेंज 489 km है।

वहीं अब इस कार को खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। दरअसल, टाटा मोटर्स की तरफ से नेक्सन EV पर 40 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट की लिस्ट में ग्रीन बोनस, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस जैसे फायदे मिल जाएंगे। ग्राहक कंपनी के इस ऑफर का का फायदा 31 मार्च तक उठा सकते हैं। नेक्सन ईवी 489km में सर्टिफाइड रेंज मिलती है, जो 40.5kWh यूनिट की तुलना में 24km ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Aaj Iftar Kitne Baje Hai (07 March): रमजान का छठा रोजा आज, इफ्तार का सही समय और रोजा खोलने की दुआ देखें यहां 

 ⁠

कितनी है टाटा नेक्सन EV की कीमत

Tata Nexon EV on Discount Offer:  कंपनी का कहना है कि, नेक्सन EV 45 के रियल-वर्ल्ड C75 साइकिल रेंज लगभग 350 से 370 किलोमीटर है। टाटा नेक्सन EV की कीमत 13.99 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 17 लाख रुपए है। इस कार की कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस को देखने के बाद ये एक शानदार कार कही जा सकती है।

इस प्राइस-रेंज में इलेक्ट्रिक कारों में इस गाड़ी की रियल रेंज बेहतर है। टाटा नेक्सन EV कई दमदार फीचर्स के साथ आती है। इस कार में एक फ्रंक और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया है। इस कार की डिमांड गाड़ी के फीचर्स की वजह से भी काफी रही है। टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की रियल रेंज के बारे में बात करें तो ये कार सिंगल चार्जिंग में 350-370 किलोमीटर तक जा सकती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.