1st Tesla ShowRoom In India: भारत में एंट्री के लिए तैयार है Tesla, मुंबई के इस इलाके में खुलेगा पहला शोरूम, डील हुई फाइनल

1st Tesla ShowRoom In India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है।

1st Tesla ShowRoom In India: भारत में एंट्री के लिए तैयार है Tesla, मुंबई के इस इलाके में खुलेगा पहला शोरूम, डील हुई फाइनल

1st Tesla ShowRoom In India/Image Credit: @ElonMuskAOC X Handle

Modified Date: March 1, 2025 / 09:19 pm IST
Published Date: March 1, 2025 9:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है।
  • टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के सबसे पॉश कॉम्प्लेक्स बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलने जा रहा है।
  • टेस्ला ने इसके लिए डील फ़ाइनल कर ली है।

नई दिल्ली: 1st Tesla ShowRoom In India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है। टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के सबसे पॉश कॉम्प्लेक्स बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलने जा रहा है। टेस्ला ने इसके लिए डील फ़ाइनल कर ली है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच हुई मुलाकात के बाद आया है। इस मुलाकात के बाद टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं थीं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, टेस्ला शोरूम कथित तौर पर बीकेसी में एक कमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 वर्ग फीट जगह पर होगा। एलन मस्क की कंपनी कमर्शियल स्पेस के लिए सबसे ज्यादा किराया 900 रुपये/वर्ग फीट या लगभग 35 लाख रुपये प्रति महीने देगी।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Among Porters: राहुल गांधी पहुंचे दिल्ली के रेलवे स्टेशन.. कुलियों के बीच बिताया वक़्त, जानें क्या हुई बातचीत

 ⁠

टेस्ला ने 13 पदों पर निकाली भर्ती

1st Tesla ShowRoom In India: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, टेस्ला ने BKC में पांच साल की लीज को अंतिम रूप दे दिया है। गौरतलब है कि लीज को अंतिम रूप देने का काम मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिका की यात्रा के दौरान मुलाकात के दो सप्ताह बाद ही हुआ है। इसके तुरंत बाद टेस्ला ने भारत में 13 पदों के लिए नौकरी की सूची भी पोस्ट की थी।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.