Hyundai Aura Specifications: Hyundai की ये सेडान देती है 28 km का माइलेज, Dzire और Amaze से भी कम है कीमत

Hyundai Aura Specifications: हुंडई Aura लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। ये कॉम्पैक्ट सेडान माइलेज के मामले में काफी जोरदार मानी जाती है।

Hyundai Aura Specifications: Hyundai की ये सेडान देती है 28 km का माइलेज, Dzire और Amaze से भी कम है कीमत

Car Prices Increase/ Image Credit: CarWale X Handle

Modified Date: February 26, 2025 / 08:09 pm IST
Published Date: February 26, 2025 8:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हुंडई Aura लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
  • ये कॉम्पैक्ट सेडान माइलेज के मामले में काफी जोरदार मानी जाती है।
  • ग्राहकों को इस सेडान में अच्छे-खासे फीचर्स तो मिल जाते हैं।

नई दिल्ली: Hyundai Aura Specifications: हुंडई Aura लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। ये कॉम्पैक्ट सेडान माइलेज के मामले में काफी जोरदार मानी जाती है। ग्राहकों को इस सेडान में अच्छे-खासे फीचर्स तो मिल ही जाते हैं, साथ ही साथ इसकी कीमत भी 7 लाख रुपए से भी कम है। अगर माइलेज की बात करें तो सीएनजी वेरिएंट में इस कार का माइलेज 28 किलोमीटर तक जाता है। आज हम आपको कॉम्पैक्ट सेडान से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे।

यह भी पढ़ें: Congress Meeting Raipur: क्या तय होगी हार की जिम्मेदारी?.. चुनावों के बाद कांग्रेस कार्यकारिणी की सबसे बड़े बैठक, जुटेंगे ये दिग्गज नेता..

कितनी है Hyundai Aura की कीमत

Hyundai Aura Specifications: हुंडई Aura को कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपडेट किया था। हुंडई Aura सेडान को कंपनी कुल चार ट्रिम्स: E, S, SX और SX(O) में बेचती है। इस गाड़ी कीमत 6.54 लाख रुपए से शुरू होती है और 9.11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। हुंडई ऑरा को 6 मोनोटोन रंगों में बेचा जाता है। इसका मुकाबला Honda Amaze, Tata Tigor और Maruti Suzuki Dzire जैसी कारों के साथ रहता है।

 ⁠

Hyundai Aura का इंजन और माइलेज

Hyundai Aura Specifications: Hyundai Aura में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83PS/114Nm) का इस्तेमाल किया गया है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस सेडान को सीएनजी पावरट्रेन भी मिलता है जो 69PS / 95.2Nm का आउटपुट देता है। खास बात है कि सीएनजी के साथ इसका माइलेज 28kmpl तक का बताया जाता है। हालांकि रियल वर्ल्ड यह 25kmpl का माइलेज तो दे ही सकती है।

यह भी पढ़ें: DRDO Vacancy 2025: अब DRDO में काम करने का सपना होगा साकार.. इन पदों पर निकली भर्ती, आज ही कर दें आवेदन 

Hyundai Aura में मिलते हैं शानदार फीचर्स

Hyundai Aura Specifications: इस सेडान में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग (टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) दिए गए हैं। इसके अलावा रिवर्स कैमरा, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर और हिल-स्टार्ट असिस्ट भी मिलता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.