DRDO Vacancy 2025 | Source : AI Meta
नई दिल्ली। DRDO Vacancy 2025: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में सरकारी नौकरी करने का सपना है, तो आपके लिए बेहतरीन चांस आ गया है। हाल ही में DRDO ने विभिन्न विभागों एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 06 पदों पर बहाली की जाने वाली है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती की जानी है।
उम्मीदवार के पास बी.ई./बी.टेक में प्रथम श्रेणी की डिग्री और साथ ही वैलिड GATE स्कोर होना चाहिए। इसके अलावा, बी.ई./बी.टेक और एम.ई./एम.टेक दोनों स्तरों में प्रथम श्रेणी की डिग्री होनी चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही सरकारी नियमों के अनुसार SC/ST और OBC उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी जा सकती है।
चयन होने पर उम्मीदवारों को 37,000 प्रतिमाह सैलरी के तौर पर भुगतान किया जाएगा। साथ ही HRA (House Rent Allowance) भी दिया जाएगा, जो नियमों के अनुसार लागू होगा।
उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 19 और 20 मार्च 2025 को किया जाएगा।
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि और स्थान
तिथि: 19 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक
स्थान: ADE, DRDO, रमन गेट, सुरंजनदास रोड, न्यू थिप्पासंद्रा पोस्ट, बेंगलुरु – 560075