Renault Duster Facelift: बाजार में तहलका मचाने वापस आ रही Renault की ये शानदार SUV, जानें किस दिन होगी लॉन्च

Renault Duster Facelift: सेगमेंट में नए प्रोडक्ट और बढ़ती लोकप्रियता के साथ, रेनो आखिरकार डस्टर को वापस ला रही है। नई रेनो डस्टर को टेस्टिंग

Renault Duster Facelift: बाजार में तहलका मचाने वापस आ रही Renault की ये शानदार SUV, जानें किस दिन होगी लॉन्च
Modified Date: April 12, 2023 / 02:16 pm IST
Published Date: April 12, 2023 2:15 pm IST

नई दिल्ली : Renault Duster Facelift: रेनॉल्ट की डस्टर ने बाजार में लॉन्च होते ही जमकर तहलका मचाया था। इस गाड़ी ने ही भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की शुरुआत की। इस गाड़ी को लोगों ने काफी पसंद भी किया, लेकिन कुछ कारणों के चलते कंपनी ने पिछले साल इस मिड साइज एसयूवी को बंद करने का फैसला किया। अब सेगमेंट में नए प्रोडक्ट और बढ़ती लोकप्रियता के साथ, रेनो आखिरकार डस्टर को वापस ला रही है। नई रेनो डस्टर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

अपकमिंग Renault Duster एक CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसका डिजाइन Dacia Bigster कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा। नई रेनॉल्ट डस्टर को निसान के साथ मिलकर लाया जाएगा। यह पुरानी डस्टर की तुलना में बड़ी होने की उम्मीद है, और इसमें बैठने की तीन पंक्तियाँ भी हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें : आधी कीमत में मिल रहा iPhone 13, खरीदने के लिए उमड़ी ग्राहकों की भीड़, जानें क्या है ऑफर 

 ⁠

इन एसयूवी से रहेगा नई रेनॉल्ट डस्टर का मुकाबला

Renault Duster Facelift:  सेगमेंट में फिलहाल सबसे लोकप्रिय तीन एसयूवी Hyundai Creta, Kia Seltos, और Maruti Suzuki Grand Vitara हैं। नई रेनो डस्टर इन्हीं तीनों को टक्कर देगी। इन तीनों कारों में यूनीक डिजाइन, टेक्नोलॉजी और इंजन मिलते हैं।

Hyundai Creta को छोड़कर बाकी SUV को केवल पेट्रोल इजन में पेश किया जाता है। क्रेटा को जल्द ही, नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जो Alcazar और नई Verna को दिया गया है। यही इंजन किआ सेल्टोस में भी मिलता है। जबकि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके अलावा ग्रैंड विटारा को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी पेश किया जाता है।

यह भी पढ़ें : रिलीज से पहले Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, फैंस बोले – छा गए सलमान… 

रेनॉल्ट डस्टर इंजन

Renault Duster Facelift:  फिलहाल, नई डस्टर को पावर देने वाले इंजन और गियरबॉक्स विकल्पों के बारे में कोई डिटेल्स नहीं है। हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि रेनॉल्ट पेट्रोल और संभवतः एक हाइब्रिड पावरट्रेन भी पेश करेगी। यह देखते हुए कि नई रेनॉल्ट डस्टर 2024 में अपनी यूरोपीय शुरुआत करेगी और इसके बाद 2025 में भारत में लॉन्च होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.