New MG Astor Launch In India: 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ के साथ बाजार में तहलका मचाएगी MG की ये SUV, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

New MG Astor Launch In India: JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी दमदार SUV में से एक Astor नए अवतार में अपडेट कर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

New MG Astor Launch In India: 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ के साथ बाजार में तहलका मचाएगी MG की ये SUV, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

New MG Astor Launch In India/Image Credit: @AIr0nBeast X Handle

Modified Date: April 1, 2025 / 11:16 am IST
Published Date: April 1, 2025 11:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • : MG मोटर इंडिया ने Astor को नए अवतार में अपडेट कर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
  • वाहन निर्माता कंपनी ने इस दमदार SUV में बड़े बदलाव किए हैं।
  • Astor SUV की शुरूआती कीमत 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

नई दिल्ली: New MG Astor Launch In India: MG मोटर इंडिया ने बड़ा धमाका करते हुए अपनी दमदार SUV में से एक Astor को नए अवतार में अपडेट कर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस दमदार SUV में बड़े बदलाव किए हैं, जो इस गाड़ी को पिछले मॉडल के मुकाबले जायदा बेहतर और शानदार बनाते हैं। Astor SUV की शुरूआती कीमत 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। कंपनी Astor SUV को ब्लॉकबस्टर SUV” के रूप में रीब्रांड कर रही है। वहीं कंपनी की तरफ से इस गाड़ी के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसके वैरिएंट लाइनअप में परिवर्तन देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें:  Saif Ali Khan Attack Case Update: सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध ने होम​ मिनिस्ट्री पर लगाया मानहानि का केस, बॉम्बे हाईकोर्ट से लगाई न्याय की गुहार, एक करोड़ रुपए मुआवजा मांगा

6 एयर बैग के साथ मिलेगा सनरूफ

New MG Astor Launch In India:  MG की तरफ से दावा किया गया है कि, ई MG Astor सेगमेंट में एकमात्र एसयूवी है जो अपने नए शाइन वेरिएंट में 12.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पैनोरमिक सनरूफ पेश करती है। इसके अलावा, एसयूवी का सेलेक्ट वेरिएंट अब 6 एयरबैग और आइवरी लेदरेट सीटों के साथ आता है।

 ⁠

नई MG Astor में मिलेंगे दमदार फीचर्स

New MG Astor Launch In India:  कंपनी ने MG Astor में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन MT या CVT के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में ये एसयूवी 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ भी आती है। MG Astor में आगे की पंक्ति में वेंटिलेटेड सीट्स दिए गए हैं। इसके अलावा केबिन में वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले और ऑटो-डिमिंग IRVM दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Sunita Williams: अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत? सुनीता विलियम्स ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब, अपनी अगली इच्छा का भी किया खुलासा 

नई MG Astor में मिलेंगे 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स

New MG Astor Launch In India:  कंपनी का कहना है कि, इसमें बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस के लिए एडवांस्ड यूजर इंटरफेस के साथ अपडेटेड i-SMART 2.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और JIO वॉयस रिकग्निशन सिस्टम दिया गया है। डिजिटल की (Digital Key) के साथ एंटी-थेफ्ट फीचर इसे और बेहतर बनाता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.