Yamaha Motor Pakistan: एक झटके में कारोबार खत्म, Yamaha ने पाकिस्तान को कहा अलविदा

Yamaha Motor Pakistan: एक झटके में कारोबार खत्म, Yamaha ने पाकिस्तान को कहा अलविदा

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 01:37 PM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 01:52 PM IST

(Yamaha Motor Pakistan, Image Credit: X Yamaha Motor Pakistan)

HIGHLIGHTS
  • यामाहा ने पाकिस्तान में प्रोडक्शन बंद किया।
  • कम इनकम और मांग में गिरावट कारण।
  • 9 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज में घोषणा।

पाकिस्तान: Yamaha Motor Pakistan: जापान की दोपहिया निर्माता कंपनी Yamaha ने पाकिस्तान में अपना कारोबार बंद करने का फैसला लिया है। स्थानीय डीलरों के मुताबकि, पाकिस्तान में आम जनता की आय में गिरावट के कारण लोग महंगी बाइक्स खरीद नहीं पा रहे हैं और सस्ती बाइक्स को प्राथमिकता दे रहे हैं। घटती बिक्री और बाजार में कमजोर मांग के कारण यह बड़ा कदम उठाया है।

Yamaha Motor Pakistan: पाकिस्तान में ऑटोमोबाइल सेक्टर को एक और बड़ा झटका लगा है। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल यामाहा मोटर पाकिस्तान ने अपने मैन्युफक्चरिंग ऑपरेशंस को पूरी तरह से समेटने का फैसला किया है। इस खबर ने मौजूदा ग्राहकों के लिए की सवाल खड़े कर दिए हैं। खास तौर पर सर्विस, स्पेयर पार्ट्स और वारंटी को लेकर लोग चिंतित नजर आ रहे हैं।

यामाहा ने की स्टॉक एक्सचेंज में पुष्टि

यामाहा ने 9 सितंबर 2025 को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में एक आधिकारिक फाइलिंग कर इस फैसले की पुष्टि की है। वहीं, कंपनी ने इसे अपने बिजनेस मॉडल में किए गए रणनीतिक बदलाव का हिस्सा बताया है। यामाहा ने एक ओपन लेटर भी जारी किया है जो उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसमें ग्राहकों को सालों तक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।

मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिया संदेश

यामाहा मोटर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर यामुरा शिनसूके ने पाकिस्तान के ग्राहकों का निष्ठा और भरोसे के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा, ‘हमारी व्यापार नीति में बदलाव के कारण हमने मोटरसाइकिलों का निर्माण बंद करने का बहुत कठिन फैसला लिया है।’

क्या करेंगे मौजूदा ग्राहक?

यामाहा के फैक्ट्री बंद होने का बाद अब सबसे बड़ा सवाल मौजूदा ग्राहकों को लेकर है। कंपनी की ओर से साफ किया गया है कि सर्विस, स्पेयर पार्ट्स और वारंटी सपोर्ट फिलहाल जारी रहेंगे। यामाहा यह सुनिश्चित करेगी की उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना करना न पड़े।

(Yamaha Motor Pakistan, Credit: yamahamotor.com.pk)

आगे की रणनीति क्या?

यामाहा ने संकेत दिए हैं कि वह पाकिस्तान में पूरी तरह से कारोबार बंद नहीं कर रही, बल्कि अपनी बिजनेस स्ट्रेटेजी में बदलाव कर रही है। आने वाले दिनों में कंपनी की योजना शायद सिर्फ इम्पोर्ट या सेल्स और सर्विस नेटवर्क तक सीमित रह सकती है।

भारत के मुकाबले कहां है पाकिस्तान?

अगर यामाहा की जुलाई 2025 की बिक्री देखें तो भारत में कंपनी ने 50,365 यूनिट्स बेचे, जबकि पाकिस्तान में सिर्फ 586 यूनिट्स की बिक्री हुई। यानी पाकिस्तान में बिक्री भारत के मुकाबले महज 1% के आसपास है। इस बड़े अंतर की सबसे बड़ी वजह दोनों देशों की आबादी में फर्क और अर्थव्यवस्था की स्थिति है। भारत का बाजार बड़ा, स्थिर और क्रय शक्ति ज्यादा है, जबकि पाकिस्तान में आर्थिक हालात कमजोर है, जिससे महंगी बाइक्स की मांग बहुत कम हो गई है।

क्या यामाहा पाकिस्तान से पूरी तरह जा रही है?

नहीं। यामाहा ने सिर्फ लोकल मैन्युफैक्चरिंग बंद की है। कंपनी भविष्य में इम्पोर्टेड यूनिट्स या सर्विस नेटवर्क के जरिए काम जारी रख सकती है।

क्या मौजूदा यामाहा बाइक मालिकों को सर्विस मिलेगी?

हाँ। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि सर्विस और मेंटेनेंस सपोर्ट जारी रहेगा।

क्या बाइक के स्पेयर पार्ट्स मिलते रहेंगे?

हाँ। यामाहा ने भरोसा दिलाया है कि स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता बनी रहेगी ताकि ग्राहकों को परेशानी न हो।

क्या यामाहा फिर से मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर सकती है?

फिलहाल नहीं। कंपनी ने इसे अपनी बदली हुई रणनीति का हिस्सा बताया है, लेकिन भविष्य में बाज़ार की स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जा सकता है।