Railway Apprentice 2025: 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, रेलवे में 2418 नौकरियां, आज है आवेदन का आखिरी दिन

Railway Apprentice 2025: 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, रेलवे में 2418 नौकरियां, आज है आवेदन का आखिरी दिन

Railway Apprentice 2025: 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, रेलवे में 2418 नौकरियां, आज है आवेदन का आखिरी दिन

(RRC CR Apprentice Vacancy 2025, Image Credit: ANI News)

Modified Date: September 11, 2025 / 12:54 pm IST
Published Date: September 11, 2025 12:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आज आवेदन की आखिरी तारीख है – देर न करें!
  • 2418 अप्रेंटिस पदों पर होगी भर्ती – बंपर मौका!
  • ITI और 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर।

RRC CR Apprentice Vacancy 2025: सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आज 11 सितंबर 2025 आखिरी तारीख है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) द्वारा निकाली गई इस भर्ती में कुल 2418 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इच्छुक 10वीं पास उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज ही ऑनलाइन आवेदन कर लें, क्योंकि आज के बाद मौका नहीं मिलेगा।

RRC CR Apprentice Vacancy 2025: रेलवे भर्ती सेल (RRC CR) ने अप्रेंटिसशिप के 2418 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज 11 सितंबर 2025 को है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आज शाम 5 बजे तक रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, यह भर्ती प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से जारी है और अब आवेदन करने के लिए सिर्फ कुछ घंटे बचे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द आवेदन कर लें वरना यह सुनहरा अवसर आपके हाथ से निकल सकता है।

शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल) की परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में ITI पास प्रमाणपत्र होना जरूरी है। इस पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तय की गई है।

 ⁠

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार के मैट्रिकुलेशन (दसवीं) के और संबंधित ट्रेड में ITI के कुल अंकों का औसत निकाला जाएगा। मैट्रिकुलेशन में सभी विषयों के अंक शामिल किए जाएंगे, वहीं ITI में सभी सेमेस्टर के औसत अंक या प्रोविजनल नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NCVT/SCVT) के अंक लिए जाएंगे। अंतिम मेरिट लिस्ट अंकों के अवरोही क्रम में तैयार होगी और यदि अंक समान हों, तो उम्मीदवार की उम्र और मैट्रिक उत्तीर्ण की तिथि को वरीयता दी जाएगी। सूची में शामिल उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों का सत्यापन और चिकित्सीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देय होगा। यह शुल्क जमा होने के बाद किसी भी स्थिति में वापस नहीं की जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • सर्वप्रथम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘RRC CR Apprentice Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई सभी जानकारी एंट्री करें फिर फॉर्म को सबमिट करें।
  • इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।