Balod Crime News: घर में ही मिली महिला की खून से सनी लाश, देवर हिरासत में, मोहल्ले में सनसनी

ज़िले के दल्लीराजहरा नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला की खून से लथपथ लाश उसके ही घर में मिली है। घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 17 की है, जिससे इलाके में दहशत और हैरानी का माहौल बना हुआ है।

Balod Crime News: घर में ही मिली महिला की खून से सनी लाश, देवर हिरासत में, मोहल्ले में सनसनी
Modified Date: October 3, 2025 / 09:41 am IST
Published Date: October 3, 2025 9:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • बालोद जिले में खून से सनी मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका।
  • महिला के शरीर पर मिले गंभीर चोटों के निशान, देवर हिरासत में।
  • पुलिस ने शुरू की जांच, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।

Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगर से एक चौकानें वाला मामला सामने आया है जिसमें एक महिला की लाश घर में खून से सनी हालत में मिली। महिला के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। ये मामला वार्ड क्रमांक 17 का है, जहां घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शक के आधार पर महिला के देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि सबूतों की गहराई से जांच हो सके।

घर में अकेली थी महिला, लाश देख उड़े पड़ोसियों के होश

जानकारी के मुताबिक महिला घर में अकेली थी। जब पड़ोसियों ने कई घंटों तक कोई हलचल नहीं देखी तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने जब दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। बाद में घर का दरवाज़ा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया गया, तो महिला की लाश खून से सनी हुई हालत में फर्श पर पड़ी मिली।

शरीर पर थे चोट के गहरे निशान

पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर शव की जांच की तो महिला के शरीर पर चोट और मारपीट के स्पष्ट निशान पाए गए। इससे मामला हत्या का प्रतीत होता है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है ताकि हत्या के कारणों और समय की पुष्टि की जा सके।

 ⁠

देवर हिरासत में, रिश्तों पर शक की सुई

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने महिला के देवर को हिरासत में लिया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और जमीन-संपत्ति को लेकर मनमुटाव की बात भी सामने आ रही है, हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। दल्लीराजहरा थाना प्रभारी का कहना है कि, “मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। कुछ साक्ष्य जुटाए गए हैं और पूछताछ जारी है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।”

मोहल्ले में डर और सनसनी

वार्ड क्रमांक 17 का ये इलाका आमतौर पर शांत माना जाता है लेकिन इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और बेचैनी है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा जघन्य अपराध उनके मोहल्ले में हुआ है।एक स्थानीय निवासी ने बताया, “हमने तो कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे आसपास ऐसा कुछ हो सकता है। महिला बिल्कुल सीधे-साधे स्वभाव की थी।”

पुलिस की अपील

दल्लीराजहरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही भरोसा दिलाया है कि दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें – Raipur News: रायपुर में नाइजीरियन छात्रों का हाईवोल्टेज ड्रामा! जयस्तंभ चौक में किया ये कांड, फिर भीड़ ने कर दी जमकर पिटाई, थाने में मचाया हंगामा

अदालत ने रिश्वतखोरी मामले में ठाणे नगर निगम के उपायुक्त समेत दो को पुलिस हिरासत में भेजा


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।