bhanupratapur by-election voting

Bhanupratapur by-election 2022 : अगर आपके पास नहीं है वोटर आईडी, फिर भी कर सकते हैं मतदान, ये दस्तावेज आएंगे काम

bhanupratapur by-election voting वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर कर सकते हैं मतदान, भानुप्रतापपुर उप चुनाव के दौरान व्यवस्था

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 11:25 PM IST, Published Date : December 4, 2022/7:04 pm IST

bhanupratapur by-election 2022: #भानुप्रतापपुर की भिड़ंत भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर में कल उपचुनाव के लिए मतदान होना है। वोट डालने के लिए वोटर आईडी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने इसमें छूट दी है। आयोग ने मतदान करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का भी इंतजाम किया है। जिसके तहत वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर वोट डाल सकते है। भानुप्रतापपुर उप चुनाव के दौरान व्यवस्था की गई है।

bhanupratapur by-election 2022: #भानुप्रतापपुर की भिड़ंत फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर भारत निर्वाचन आयोग ने 12 तरह के वैकल्पिक पहचान पत्रों को मान्य किया है। जिसे दिखार आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। बता दें प्रशासन ने कल होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। कल भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान होना है। चुनाव से पहले पुलिस की चौक चौराहे पर चाक चौबंद लगी हुई है। शहरभर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- 71 साल के व्यक्ति पर दिल हार बैठी 23 साल की लड़की, अब शादी की प्लानिंग को लेकर मांग रही लोगों की राय

ये भी पढ़ें- आखिर किस बात पर आमिर खान के आंखों में भर आए आंसू, बताया जैसा लोग सोचते है वैसा नहीं था, जानें पूरा मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें