भानुप्रतापपुर की जीत पर सीएम ने ट्वीट कर जनता को दी बधाई, कहा -हमनें छत्तीसगढ़ में लगातार 5वां उपचुनाव जीता

CM bhupesh bhagel congratulated public : कांग्रेस ने बीजेपी को 21 हजार 171 वोटों से हरा कर एक नया रिकॉर्ड बनाया

भानुप्रतापपुर की जीत पर सीएम ने ट्वीट कर जनता को दी बधाई, कहा -हमनें छत्तीसगढ़ में लगातार 5वां उपचुनाव जीता

CM bhupesh baghel congratulated PCC Chief Mohan Markam.

Modified Date: December 8, 2022 / 06:09 pm IST
Published Date: December 8, 2022 6:01 pm IST

CM bhupesh bhagel congratulated public: रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के चुनाव का दंगल आखिरकार कांग्रेस ने जीत लिया है। कांग्रेस ने बीजेपी को 21 हजार 171 वोटों से हरा कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है । कांग्रेस की इस ऐतिहासिक जीत को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में ख़ुशी का माहौल है। सावित्री मंडावी की जीत ने ये बता दिया है कि कांग्रेस 2023 में होने वाले चुनाव के लिए बिलकुल तैयार है।

यह भी पढ़े : शीर्ष अदालत ने ‘जल्लीकट्टू’ मामले में फैसला सुरक्षित रखा

सीएम ने जीत पर लिखा “जारी है भरोसा”

CM bhupesh bhagel congratulated public; 8 दिसंबर 2022 कांग्रेस के लिए काफी खास रहा। इस जीत को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की जानत को ट्वीट कर दी बधाई। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा हमनें छत्तीसगढ़ में लगातार 5वां उपचुनाव जीता है। जिसके लिए कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की। इसके साथ ही सीएम ने PCC चीफ मोहन मरकाम को भी दी बधाई। जिसके बाद सीएम ने जीत पर लिखा “जारी है भरोसा” … भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जिस तरह से कांग्रेस ने जीत हासिल की है। उससे एक बात तो साफ है कि अगले साल यानि 2023 का चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। जिसमे कांग्रेस और बीजेपी के बीच कटे की टक्कर दखने को मिलेगी।

 ⁠

 


लेखक के बारे में