Bigg Boss 18 Media Press Conference: बिग बॉस ने बुलाई मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस कंटेस्टेंट को मिला चुगली आंटी का टैग, विवियन और शिल्पा पर खूब बरसे पत्रकार
Bigg Boss 18 Media Press Conference: इस कंटेस्टेंट को मिला चुगली आंटी का टैग, विवियन और शिल्पा पर खूब बरसे पत्रकार
Bigg Boss 18 Media Press Conference। Photo Credit: @BiggBoss_Tak
Bigg Boss 18 Media Press Conference: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो ग्रैंड फिनाले से सिर्फ 5 दिन शेष रह गए हैं। 19 जनवरी, 2025 को ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। घर में अब केवल 7 सदस्य ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में घरवालों के साथ-साथ जनता को भी अब टॉप 5 का इंतजार है। पंद्रहवे हफ्ते के पहले दिन के एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। आज के एपिसोड में पत्रकार सभी कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाएंगे।
Read More: Avneet Kaur Pics: अवनीत कौर ने फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर, तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान
प्रोमो में आप देखेंगे कि जर्नलिस्ट बिग बॉस के घर में आते हैं और एक-एक करके घरवालों से सवाल करते हैं। जहां विवियन से कहा जाता है कि वो लाडले बन नहीं पा रहे हैं क्योंकि जहां अपनी बात रखनी है, वहां वो बोलते नहीं हैं। चुम से पूछा जाता है कि वो करण के दम पर यहां तक सफर में आगे आई हैं, वहीं शिल्पा के कन्फ्यूजन के बारे में सवाल होता है।
रजत से कहा गया कि वो ओवर कॉन्फिडेंस में हैं किसी को भी ‘चीर दूंगा फाड़ दूंगा’ कह देते हैं। ईशा से सबसे ज्यादा तीखे सवाल पूछे जाते हैं कि उनकी सोच पिछड़ी हुई क्यों दिखाई देती है। इतना ही नहीं एक पत्रकार ने तो उन्हें चुगली अंटी का टैग भी दे दिया।
Tomorrow Promo: Media Press Conference
Media called Eisha a Chugli Auntypic.twitter.com/QBHGmvLT6z
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 12, 2025

Facebook



