big blow to Nitish Kumar in this state too! Entire JDU joins BJP

अब इस राज्य में भी नीतीश कुमार को बड़ा झटका! 15 जिला पंचायत सदस्य समेेत पूरी जेडीयू, भाजपा में शामिल

बीजेपी ने ट्वीट में इसे नीतीश कुमार की ओर से बिहार में विकास को गति देने वाली भाजपा का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट व परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में यह कदम उठाया गया है। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही अरुणाचल प्रदेश में जदयू के अधिकांश विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : September 13, 2022/8:53 am IST

नई दिल्ली। भाजपा ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को फिर तगड़ा झटका दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी की दमन और दीव यूनिट भगवा दल में शामिल हो गई है। बीजेपी की ओर से ट्वीट करके बताया गया कि दमन और दीव के जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश जेडीयू की पूरी यूनिट सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई।’

बीजेपी ने ट्वीट में इसे नीतीश कुमार की ओर से बिहार में विकास को गति देने वाली भाजपा का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट व परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में यह कदम उठाया गया है। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही अरुणाचल प्रदेश में जदयू के अधिकांश विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।

read more:कार के अंदर बैठी थी 27 लडकियां, देखने वालों के उड़े होश, वायरल हुआ वीडियो

इसके अलावा मणिपुर के 7 में से 5 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। जदयू के पांच विधायकों को पिछले हफ्ते भाजपा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में सत्तारूढ़ दल की सदस्यता दिलाई गई। मणिपुर विधानसभा की ओर से इसे लेकर बयान जारी किया गया। इसके मुताबिक जॉयकिशन सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, थंगजाम अरुणकुमार और एलएम खौटे बीजेपी में शामिल हो गए।

read more: होटल में लगी भीषण आग , जान बचाने खिड़की से कूदे लोग, छह की मौत

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बिहार में एनडीए के साथ अपना नाता तोड़ा और महागठबंधन की सरकार बनाई। उन्होंने बिहार में राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया। इसके बाद से उनकी पार्टी के नेताओं की ओर से लगातार उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की तरफ से पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है।

 

 
Flowers