Tanishq Showroom Robbery Video: तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े लूट.. फिल्मी स्टाइल में हथियारबंद लुटेरों ने लूटे 25 करोड़ के जेवरात, देखें वीडियो
Bihar Tanishq Showroom Robbery Video: तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े लूट.. फिल्मी स्टाइल में हथियारबंद लुटेरों ने लूटे 25 करोड़ के जेवरात
Bihar Tanishq Showroom Robbery Video| Photo Credit: @Delhiite_
- आरा में दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलर्स में लूटपाट
- तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपए के गहने लूटकर ले गए बदमाश
- तनिष्क ज्वेलर्स में लूटपाट का वी़डियो सीसीटीवी में कैद
Bihar Tanishq Showroom Robbery Video: बिहार। बिहार के आरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जी हां, आरा में हथियारबंद लुटेरों ने तनिष्क शोरूम में लूटपाट की है। बताया जा रहा है कि स्टाफ को बंधक बना कर अपराधियों ने इस लूट को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं लूटेरे गार्ड का हथियार भी लूटकर ले गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
Read More : GST Deputy Commissioner Commits Suicide: GST डिप्टी कमिश्नर ने बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, हैरान करने वाले है वजह
25 करोड़ रुपए के गहनों की लूट
तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपए के गहनों की लूट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लगभग 7 लोगों की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने शोरूम के स्टाफ को बंधक बनाकर 30 मिनट तक लूटपाट की और ज्वेलरी से भरे बैग लेकर फरार हो गए। इस घटना का पूरा वीडियो CCTV में कैद हो गया। हैरानी की बात यह है कि इतनी भीड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और वो निकल गए लेकिन पुलिस हाथ मलती रह गई।
Read More : Maharashtra Politics: कांग्रेस को एक बार फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान, थाम सकते हैं इस पार्टी का दामन
फिल्मी स्टाइल में की लूटपाट
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे फिल्मी स्टाइल में हथियारबंद लुटेरों ने शोरूम में एंट्री ली। फिर कर्मचारियों वो बंधर बनाकर पिटाई की, लाखों के गहने लूटे और तो और गार्ड की राइफल भी छीनी और वहां से फरार हो गए। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Bihar: In broad daylight, 07 armed robbers waltz into Tanishq showroom in Ara, loot jewelry worth Lacs, beat up the staff, snatch the guard’s rifle, and stroll out as if they’re on a holiday shopping spree.
– [Prabhat Khabar] pic.twitter.com/He4C1dSHgm— زماں (@Delhiite_) March 10, 2025

Facebook



