Bihar IAS Transfer News: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 5 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
Bihar IAS Transfer News: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 5 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
IAS Transfer and Posting Order | Photo Credit: IBC24
बिहार: Bihar IAS Transfer News आगामी दिनों बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है, लेकिन इससे पहले प्रदेश में लगातार प्रशासनिक सर्जरी हो रही है। इसी बीच एक बार फिर बड़े पैमाने पर अखिल भारतीय सेवा के पांच अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी किया है।
Bihar IAS Transfer News जारी आदेश के अनुसार, दो आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें लघु जल संसाधन विभाग के सचिव कंवल तनुज को स्थानांतरित करते हुए योजना विकास विभाग का सचिव और बिहार राज्य योजना पर्षद में संयुक्त सचिव डॉ जितेंद्र गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए वित्त विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
जबकि, लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी,मसूरी में प्रशिक्षणरत रहे कृष्णचन्द्र गुप्ता को गृह विभाग में ओएसडी बनाया गया है। वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे आईएएस निशांत सिहरा को सामान्य प्रशासन विभाग में ओएसडी बनाया गया है।
वहीं, राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी एवं श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार की सेवा को पदत्याग की तिथि से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को सौंप दी गई है।

Facebook



