School Closed: प्रदेश के इस जिले में कक्षा 12वीं तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने इस वजह से जारी किया आदेश
All schools will remain closed till class 12th in Patna जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को अभी बंद रखने का आदेश दिया है।
Schools closed
All schools will remain closed : पटना। देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं कई जगहों में अब तक भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में अब भी उमस भरी गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी के चलते पटना जिले के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को अभी बंद रखने का आदेश दिया है।
इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल
आदेश के मुताबिक, कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। इससे पहले भीषण गर्मी और लू के बीच 19 से 24 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था। आदेश के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना में भीषण गर्मी को देखते हुए प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई हैं। अब 28 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, 29 जून को बकरीद की सरकारी छुट्टी है।
Read more: आज से बदल जाएगा इन राशिवालों का भाग्य, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, पैसों से भर जाएगी तिजोरी
हीट वेव की चपेट में बिहार के कई जिले
All schools will remain closed : बता दें, इन दिनों पूरा बिहार हीट वेव की चपेट में है। नवादा, रोहतास सहित कई जिलों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। हालांकि बीच-बीच में हल्की बारिश होती है। लेकिन इससे लोगों को राहत नहीं मिल रही है। उल्टा बारिश के बाद उमस बढ़ जाती है। इससे लोगों का बुरा हाल है।

Facebook



