अमृतलाल मीणा ने बिहार के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया

अमृतलाल मीणा ने बिहार के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया

अमृतलाल मीणा ने बिहार के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया
Modified Date: August 31, 2024 / 09:12 pm IST
Published Date: August 31, 2024 9:12 pm IST

पटना, 31 अगस्त (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अमृतलाल मीणा ने शनिवार को बिहार के नये मुख्य सचिव के तौर पर पदभार संभाला।

उन्होंने ब्रजेश मेहरोत्रा ​​का स्थान लिया है, जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए हैं। 1989 बैच के अधिकारी मीणा पहले केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे।

इससे पहले, शुक्रवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नीतीश कुमार सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय कोयला मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत मीणा की बिहार वापसी को मंजूरी दे दी थी।

 ⁠

नया कार्यभार ग्रहण करने पर मीणा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

वह पहले राज्य के सड़क निर्माण विभाग में अपर मुख्य सचिव और कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं।

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में