Hatta Road Accident News: डंपर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 3, कांग्रेस नेता और समाजसेवी के रूप में हुई दो की पहचान
Hatta Road Accident News: मध्य प्रदेश के हटा जिले में देर रात हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।
Hatta Road Accident News/Image Credit: IBC24
- मध्य प्रदेश के हटा जिले में देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा।
- हादसे में अब तक तीन लोगों की हुई मौत।
- कांग्रेस नेता और समाजसेवी के रूप में हुई दो की पहचान।
Hatta Road Accident News: हटा: मध्य प्रदेश के हटा जिले में बटियागढ़ थाना क्षेत्र की गेवलारी पुलिया पर गिट्टी से भरे डंपर पलटने की घटना में 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे मे 2 लोगो की घटनास्थल पर जबकि एक घायल की इलाज के दौरान जबलपुर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। मृतको में हटा से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता शहजाद हुसैन खान और समाजसेवी नितेंद्र भल्ले यादव शामिल हैं, जबकि तीसरे मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। शहजाद हुसैन खान को इलाज के लिए रेफर किया गया था, लेकिन बीच रास्ते मे ही दुःखद मौत हो गईं। सोमवार रात हादसे की सूचना के बाद बटियागढ़ थाना पुलिस ने घटनास्थल पर रेस्क्यू शुरू किया।
Hatta Road Accident News: पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
इस मामले की जानकरी देते हुए ASI शेष कुमार दुबे ने बताया कि, डंपर या गिट्टी के नीचे कोई और व्यक्ति न दबा हो इसकी आशंका को लेकर तत्काल ही रेस्क्यू शुरू किया गया। दो मृतको के शव बटियागढ़ अस्पताल भेजे गए थे। मर्ग कायम कर हादसे की जांच पुलिस कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता के हादसे की शिकार होने की सूचना पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रतन चंद्र जैन भी दमोह जिला अस्पताल पहुंचे और इलाज के बाद घायल कार्यकर्ता को जबलपुर रेफर कराया। जहां रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। घटना से हटा क्षेत्र में शोक की लहर है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Teacher Protest News: शिक्षक संघ का बड़ा आंदोलन, क्रमोन्नति और वेतन समेत इन मांगों को लेकर प्रदर्शन, अब 25 दिसंबर को राजधानी में महाआंदोलन का ऐलान
- MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश के इन जिलों में लुढ़केगा पारा, पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
- Free Fire Max Redeem Code Today: अब बिना पैसा खर्च किए गेम को बनाएं ज्यादा रोमांचक, 23 दिसंबर के रिडीम कोड से पाएं धमाकेदार इन-गेम आइटम्स!

Facebook



