बिहार में जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, माफिया पर होगी कार्रवाई: सम्राट चौधरी
बिहार में जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, माफिया पर होगी कार्रवाई: सम्राट चौधरी
गयाजी, 15 दिसंबर (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया जा रहा अभियान पूरे राज्य में जारी रहेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका एकमात्र उद्देश्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘सुशासन’ को बिहार में पूरी तरह स्थापित करना है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता चौधरी ने यहां एक जनसभा में कहा कि लोग सरकारी जमीन पर हुए किसी भी अतिक्रमण की जानकारी सरकार को दे सकते हैं, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा, “आपने देखा होगा कि राज्य में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। यह ‘सफाई अभियान’ पूरे बिहार में जारी रहेगा।”
चौधरी ने कहा, “मेरा केवल एक ही काम है कि बिहार में नीतीश कुमार के ‘सुशासन’ यानी अच्छे शासन के मॉडल को पूरी तरह स्थापित किया जाए।”
गृह मंत्री ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले माफिया के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
उन्होंने लोगों से मुखातिब होकर कहा, “यदि आपको लगता है कि किसी माफिया या अपराधी ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है तो इसकी शिकायत करें। हम उसकी संपत्ति को ध्वस्त करेंगे।”
भाषा कैलाश राजकुमार
राजकुमार

Facebook



