Bihar Chunav 2025: दो चरणों में होगा बिहार में विधानसभा चुनाव, पहले चरण में इतने सीटों पर होगी वोटिंग

Bihar Chunav 2025: दो चरणों में होगा बिहार में विधानसभा चुनाव, पहले चरण में इतने सीटों पर होगी वोटिंग

Bihar Chunav 2025: दो चरणों में होगा बिहार में विधानसभा चुनाव, पहले चरण में इतने सीटों पर होगी वोटिंग

Bihar Chunav 2025 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 6, 2025 / 05:07 pm IST
Published Date: October 6, 2025 5:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होगा मतदान, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
  • पहले चरण में 121 सीटों, दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी
  • 7.42 करोड़ मतदाता और 14 लाख नए वोटर इस बार मतदान करेंगे

नई दिल्ली: Bihar Chunav 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। आयोग के अनुसार, 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। जिसके बाद इसका परिणाम 14 नवंबर को आएगा।

Bihar Chunav 2025 इलेक्शन कमिशन ने बताया कि पहले राउंड में 121 सीटों पर मतदान होगा और फिर दूसरे राउंड में 122 पर वोटिंग होगी। इस चुनाव का नतीजा 14 नवंबर को घोषित होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को तो दूसरे का 11 नवंबर को होगा। पहले राउंड के मतदान के लिए 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी।

नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर होगी और वापस लेने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर रहेगी। इसके अलावा दूसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 20 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख होगी और 23 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

 ⁠

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं, जिनमें करीब 7.42 करोड़ वोटर हैं। इनमें 100 साल ऊपर के 14 हजार वोटर शामिल हैं। पोलिंग बूथ जाने में असमर्थ लोग फार्म 12 D भरकर घर से वोट डाल सकेंगे। राज्य में 14 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे। बिहार में बूथ तक मोबाइल ले जा सकेंगे।

इन्हें भी पढ़े:-

Bihar Assembly Election 2025 Date: बिहार में लागू हुई आदर्श आचार संहिता, आज से नहीं होंगे ये काम, सभा करने के लिए नेताओं को लेनी होगी अनुमति 

Bihar Election Date Announcement: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन मतदाता करेंगे वोटिंग 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।